Modi 3.0: एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, बोले- 'ये मेरे लिए भावुक करने वाला पल'

संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित NDA की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Modi 3.0 Govt Formation: सरकार गठन को लेकर संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक (NDA Meeting) में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. इस बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन जाकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

9 जून की शाम को शपथ ग्रहण

सूत्रों ने बताया कि 9 जून की शाम को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले कई लाभार्थी, 'विकसित भारत' के ब्रांड एंबेसडर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं. नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका सहित कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

'यह एक ऐतिहासिक क्षण है'

बताते चलें कि आज जैसे ही पीएम मोदी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो सभी सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहां 'स्वागत है भाई स्वागत है' के नारे गूंजने लगे. सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है. हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली. 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है. यह एक ऐतिहासिक क्षण है. हम सभी इस पल के आने का इंतजार कर रहे थे. हम सभी आज एनडीए नेता (नरेंद्र मोदी) को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर हम यहां गवाह के रूप में मौजूद हैं.'

Advertisement
Advertisement

'मोदी का नाम सबसे योग्य'

इसके बाद भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने मंच से बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है.' इसी तरह भाजपा सांसद अमित शाह ने कहा, 'अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं. यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है.' फिर नितिन गडकरी ने कहा, 'पिछले 10 साल में PM मोदी के नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला. हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने काम किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं.'

'3 महीने तक आराम नहीं किया'

इसी क्रम मे बढ़ते हुए JD(S) के निर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. उनके बाद TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. मैं देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखता हूं.'

'10 साल से पीएम फिर PM बनने जा रहे हैं'

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे.'

ये मेरे लिए भावुक करने वाला पल: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं. जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है, ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है.'

ये भी पढ़ें:- भाजपा के सबसे बड़े दलित चेहरे को फिर मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!