Eid Wishes: देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मीठी ईद के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने भी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं हैं कहा कि यह त्योहार सभी को शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मुबारकबाद
राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, 'मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देती हूं. रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें.'
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने बुधवार शाम एक्स पर लिखा, 'ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें. ईद मुबारक!' वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को और मजबूत करे. सभी के सुख, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं. ईद मुबारक!' उधर, कांगेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'आप सभी को ईद मुबारक. एकजुटता और उदारता की भावना सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए.'
गहलोत-पायलट ने भी दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पीएम मोदी की ईद बधाई वाला मैसेज रिट्वीट किया है. जबकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'ईद-उल-फितर की तहे दिल से मुबारकबाद. यह त्योहार आपकी जिंदगी को बरकत, भाईचारा और खुशहाली से भर दे. वहीं सचिन पायलट ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, 'ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद. इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश की खुशहाली, अमन-चैन और तरक्की की दुआ करता हूं.'