Eid Wishes: देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मीठी ईद के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने भी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं हैं कहा कि यह त्योहार सभी को शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मुबारकबाद
राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, 'मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देती हूं. रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें.'
सभी देशवासियों को पावन पर्व 'सरहुल' की हार्दिक शुभकामनाएं। नव-वर्ष के आगमन का प्रतीक यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखने का संदेश देता है। मेरी मंगलकामना है कि सभी देशवासी पर्यावरण संरक्षण को महत्व दें और मानवता के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2024
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने बुधवार शाम एक्स पर लिखा, 'ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें. ईद मुबारक!' वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को और मजबूत करे. सभी के सुख, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं. ईद मुबारक!' उधर, कांगेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'आप सभी को ईद मुबारक. एकजुटता और उदारता की भावना सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए.'
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this occasion further spread the spirit of compassion, togetherness and peace. May everyone be happy and healthy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
गहलोत-पायलट ने भी दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पीएम मोदी की ईद बधाई वाला मैसेज रिट्वीट किया है. जबकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'ईद-उल-फितर की तहे दिल से मुबारकबाद. यह त्योहार आपकी जिंदगी को बरकत, भाईचारा और खुशहाली से भर दे. वहीं सचिन पायलट ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, 'ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद. इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश की खुशहाली, अमन-चैन और तरक्की की दुआ करता हूं.'
ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 10, 2024
इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश की खुशहाली, अमन-चैन और तरक्की की दुआ करता हूँ। pic.twitter.com/yl8sXcoaoS