PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी- मैंने यहां मिनी हिंदुस्तान देखा

पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi Kuwait Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत पहुंचे. इस दौरान भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में कुवैत की पहली यात्रा है. पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक कुवैत यात्रा के दौरान शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं. आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है.

'हिंदुस्तान से 4 घंटे लगते कुवैत आने में'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है...भारत माता की जय. साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए.

Advertisement

डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने भी जोड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का तो जन्म भी यहीं हुआ है और हर साल सैंकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने, कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, कुवैत के कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है. भारत और कुवैत का रिश्तों सभ्यताओं का है, स्नेह का है, व्यापार कोरबार का है. भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी जोड़ा है, हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है."

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में GST काउंसिल की बैठक समाप्त, निर्मला सीतारमण ने बताया- इन चीजों पर कम हुई जीएसटी की दरें