Pahalgam Terrorist Poster: पहलगाम के दहशतगर्दों के पोस्टर जारी, जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

अनंतनाग जिले का निवासी आदिल ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है.  वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आतंकियों की जानकारी देने वाले को मिले 20 लाख का इनाम.

Operation Sindoor: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की निर्मम हत्‍या करने वाले आतंकियों के पोस्‍टर जारी कर दिए गए हैं. शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनकी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. साथ ही पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आरोपियों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

आतंकियों के घर जमींदोज किए

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम अटैक मामले में 25 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए त्राल (पुलवामा) और बिजबेहरा (अनंतनाग) में दो आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घरों को विस्फोट करके जमींदोज किया गया था. इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए हमले में शामिल होने का संदेह है.

Advertisement

आदिल ठोकर है मुख्य आरोपी

अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है.  वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था. पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था. इसके अलावा, पुलवामा निवासी आसिफ शेख पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने ठोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर से कई आतंकी मारे

बता दें कि पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के पोस्टर (स्केच) जारी किए थे. साथ ही सूचना देने वालों के लिए हर आतंकवादी पर 20-20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी. उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अजमेर के होटल नाज की लापरवाही बनी थी 6 लोगों की मौत की वजह, संचालक और प्रबंधक गिरफ्तार

ये  VIDEO भी देखें