Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए जयपुर से नहीं, इन दो जगहों से चलेगी स्‍पेशन ट्रेन, वीकली स्‍पेशल फ्लाइट भरेगी उड़ान

  Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू हो रहा है. इसके ल‍िए देशभर से 3 हजार महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के ल‍िए राजस्‍थान से दो स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट की मानें तो एक उदयपुर और एक बाड़मेर से महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जयपुर से 7 स्‍पेशल ट्रेनें गुजरेंगी. जयपुर से एक भी ट्रेन नहीं शुरू होगी.  जयपुर स्‍टेशन पर री-डवलपमेंट का काम चल रहा है. अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है.

जयपुर से कोई स्‍पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी  

इसकी वजह से रेगुलर ट्रेनों को रद्द, आंश‍िक रद्द, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनल क‍िया जा रहा है, ज‍िसकी वजह से जयपुर से कोई स्‍पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है. मुख्‍यालय से भी स्‍पेशन ट्रेन चलाने के ल‍िए मंडलों से प्रस्‍ताव नहीं मांगा गया है. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है क‍ि उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल देशभर से आने वाली ट्रेनों को प्‍लेस करने के ल‍िए स्‍टेशन की कमी है. मुख्‍यालय स्‍तर पर ट्रेनों को प्‍लान क‍िया गया है.  उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के कई स्‍पेयर रैक से अन्‍य जोनल रेलवे प्रयागराज के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 

Advertisement

10 जनवरी से वन वे वीकली स्‍पेशल फ्लाइट रहेगी 

10 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रयागराज के ल‍िए वन-वे वीकली स्‍पेशल फ्लाइट उड़ान भरेगी. जयपुर से प्रयाराज के ल‍िए डायरेक्‍ट फ्लाइट रहेगी. सरकारी व‍िमानन कंपनी अलायंस एयर फ्लाइट संचाल‍ित करेगी. फ्लाइट 9आई-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे उड़ान भरेगी. शाम 7:55 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. सप्‍ताह में शुक्रवार को फ्लाइट रहेगी.  फ्लाइट वन वे ही रहेगी. प्रयाराज से वापसी में डायरेक्‍ट जयपुर की फ्लाइट नहीं रहेगी. यात्र‍ियों को प्रयागराज से द‍िल्‍ली होकर जयपुर आना होगा. 

Advertisement

13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगा महाकुंभ 

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगा. 13 जनवरी 2025 को लोहड़ी, 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांत‍ि, 23 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्‍या, 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्ण‍िमा और 26 फरवरी 2026 को महाश‍िवरात्रि‍ है. ये 6 प्रमुख स्‍नान के पर्व है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: परीक्षा देकर घर लौट रही 10वीं की छात्रा का थाने के सामने से अपहरण, बोलेरो में आये थे बदमाश