Deeg News: डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया. बोलेरो गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई और छात्रा को जबरन गाड़ी में पटककर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और गोपालगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने और छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया. हालांकि, 15 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है.
बदमाशों ने हवा में की फायरिंग
मामला सोमवार देर शाम का है, जहां पहाड़ी कस्बे के एक स्कूल में परीक्षा देने के बाद छात्रा अपनी साथी छात्राओं के साथ घर लौट रही थी. उपखंड कार्यालय, तहसील और थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अचानक आधा दर्जन बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और छात्रा को जबरन उठा लिया. साथी छात्राओं ने छात्रा को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश छात्रा को बोलेरो गाड़ी में डालकर गोपालगढ़ कस्बे की ओर भाग निकले.
थाने के सामने से बदमाशों ने 10वीं क्लास की छात्रा को किया अगवा
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 24, 2024
पूरी खबर : https://t.co/6chASJAIlZ#Crime | #Deeg | #RajasthanNews pic.twitter.com/ZKB77l2ySb
ससुराल से विवाद के बाद मायके में रह रही थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक अपह्रत छात्रा का एक साल पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में शादी हुई थी, लेकिन परिवारों के बीच विवाद की वजह से वह अपने मायके में रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी. पुलिस इस पारिवारिक विवाद को भी घटना के संभावित वजहों में शामिल मानकर जांच कर रही है.
पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
घटना के बारे में पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. फिलहाल अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही छात्रा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.