विज्ञापन

परीक्षा देकर घर लौट रही 10वीं क्लास की छात्रा का थाने के सामने से अपहरण, बोलेरो गाड़ी में आये थे बदमाश 

मामला सोमवार देर शाम का है, जहां पहाड़ी कस्बे के एक स्कूल में परीक्षा देने के बाद छात्रा अपनी साथी छात्राओं के साथ घर लौट रही थी. उपखंड कार्यालय, तहसील और थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अचानक आधा दर्जन बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और छात्रा को जबरन उठा लिया.

परीक्षा देकर घर लौट रही 10वीं क्लास की छात्रा का थाने के सामने से अपहरण, बोलेरो गाड़ी में आये थे बदमाश 

Deeg News: डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया. बोलेरो गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई और छात्रा को जबरन गाड़ी में पटककर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और गोपालगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने और छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया. हालांकि, 15 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. 

बदमाशों ने हवा में की फायरिंग 

मामला सोमवार देर शाम का है, जहां पहाड़ी कस्बे के एक स्कूल में परीक्षा देने के बाद छात्रा अपनी साथी छात्राओं के साथ घर लौट रही थी. उपखंड कार्यालय, तहसील और थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अचानक आधा दर्जन बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और छात्रा को जबरन उठा लिया. साथी छात्राओं ने छात्रा को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश छात्रा को बोलेरो गाड़ी में डालकर गोपालगढ़ कस्बे की ओर भाग निकले.

ससुराल से विवाद के बाद मायके में रह रही थी छात्रा 

जानकारी के मुताबिक अपह्रत छात्रा का एक साल पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में शादी हुई थी, लेकिन परिवारों के बीच विवाद की वजह से वह अपने मायके में रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी. पुलिस इस पारिवारिक विवाद को भी घटना के संभावित वजहों में शामिल मानकर जांच कर रही है.

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश 

घटना के बारे में पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. फिलहाल अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही छात्रा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close