Prayagraj Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ शुरू, ब्राजील से आया श्रद्धालु बोला-मोक्ष की खोज कर रहा हूं

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज पौष पूर्ण‍िमा के पहले स्‍नान के साथ महाकुंभ 2025 शुरू हो गया. ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में पौष पूर्ण‍िमा से  कल्‍पवास शुरू हो गया. आज 40 लाख से अध‍िक श्रद्धालुाओं ने संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में ब्राजील से आए फ्रांस‍िस्‍को ने संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने बताया, "मैं योग का अभ्‍यास करता हूं. मोक्ष की खोज कर रहा हूं. भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. पानी ठंडा है. लेकिन, हृदय गर्मजोशी से भरा है." साधु-संत और गृहस्‍थ संगम की रेती पर डेरा आज से डालेंगे. एक महीने तक वहीं रहकर संगम में स्‍नान और ध्‍यान करेंगे. 

कल पहला शाही स्‍नान

महाकुंभ 2025 महाश‍िवरात्र‍ि 2025 तक चलेगा. इसमें अखाड़े 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या और 3 फरवरी बसंत पंचमी को शाही स्नान होगा. कल 14 जनवरी को पहला शाही स्‍नान होगा.  मकर संक्रांत‍ि पर अमृत स्‍नान पर्व का अनूठा संयोग बन रहा है. दोनों ही स्नान पर्वों के एक साथ पड़ने से श्रद्धालुओं में काफी उत्‍साह है. ठंड और बूंदाबांदी के बाद श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है. 

सीएम योगी ने पौष पूर्ण‍िमा की बधाई दी 

सीएम योगी ने पौष पूर्ण‍िमा की बधाई दी. उन्होंने ल‍िखा,  "पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व." 

Advertisement

स्‍नान के ल‍िए 44 घाट बनाए गए हैं 

प्रयागराज में श्रद्धालु कई क‍िलोमीटर पैदल चलकर मेला क्षेत्र में पहुंचे. स्‍नान के ल‍िए 44 घाट बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं और संतों पर पुष्‍प वर्षा कराई जाएगी. इस बार महाकुंभ करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए कुछ पुलों पर आवागमन रोक द‍िया गया है. यातायात प्रबंधन योजना में तात्‍काल‍िक तौर पर संशोधन क‍िए गए हैं. 

Advertisement

महाकुंभ में प्रमुख स्‍नान

  • मकर संक्रांति:   14 जनवरी 2025 का पहला शाही स्नान होगा.
  • मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025 को दूसरा शाही स्‍नान.
  • बसंत पंचमी: 3 फरवरी 2025 को तीसरा शाही स्‍नान होगा. 
  • माघ पूर्णिमा: 12 फरवरी 2025 को प्रमुख स्नान होगा.
  • महाशिवरात्रि: 26 फरवरी 2025 को प्रमुख स्नान होगा.

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल के दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज, कई बड़े BJP नेताओं को एडजस्ट करने की कोशिश!