Rajasthan Politics: राजस्थान में काफी समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा चल रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अमित शाह के साथ सीएम भजनलाल की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद एक बार फिर से भजनलाल मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि राजस्थान के कुछ बड़े और सक्रिय नेताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट के ज़रिए एडजस्ट किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ युवा नेताओं को संगठन में जगह देकर महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
अमित शाह को सीएम शर्मा ने दिया फीडबैक
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल में फेरबदल और संगठन चुनाव की चर्चा के बीच शनिवार को भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे. इस दौरान सीएम शर्मा ने बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. भजनलाल की दिल्ली में अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात हुई है. अमित शाह के साथ मुलाकात में सीएम शर्मा ने राजस्थान के सत्ता संगठन को लेकर फीडबैक दिया है. इसके साथ ही बजट सत्र और राजस्थान के सियासी मसलों पर चर्चा की.
वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके साथ ही जयपुर में एक कार्यक्रम में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वसुंधरा राजे काफी देर नजर आई थीं. पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम राजे की मुलाकात के बाद कई अटकलें लगाई गईं थीं.
उस समय वसुंधरा राजे की नई भूमिका और उनकी टीम को राजस्थान में मंत्रिमंडल सहित विभिन्न पदों पर एडजस्ट करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं थी. चर्चा यह भी थी कि वसुंधरा राजे खेमे के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इसके अलावा कई प्रमुख राजनीतिक नियुक्तियों वाले पद जिनमें बड़े निगम बोर्ड शामिल हैं, उन्हें राजे खेमे के नेताओं को दिए जा सकते हैं.
संगठन में चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक
इधर अमित शाह के साथ सीएम शर्मा की मुलाकात के बाद चर्चा कि राजस्थान के कुछ युवा नेताओं को संगठन में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी सकती है. वहीं, संगठनात्मक चुनाव के लिए जयपुर में बीजेपी प्रदेश दफ्तर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित संगठन चुनाव से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए. बीएल संतोष ने कहा कि अभी कुछ मंडलों के चुनावी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, तो प्राथमिकता में राजस्थान को शत प्रतिशत मंडल रचना पूर्ण करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में PM मोदी से 40 मिनट की मुलाकात पर वसुंधरा राजे का आया बयान, बोलीं- चिंता मत करो, जो हुआ अच्छा हुआ...