Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के दौरान वसुंधरा राजे की पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर अगवानी की तस्वीर सामने आई. इसके बाद वह उद्घाटन सत्र में भी पूरे वक्त पीएम मोदी के साथ मौजूद रहीं. फिर 17 दिसंबर को जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे का पीएम मोदी ने जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके बाद 20 दिसंबर को दिल्ली में वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
PM मोदी से मुलाकात पर वसुंधरा राजे का जवाब
पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय रही. राजे ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. रविवार को वसुंधरा राजे ने पाली में मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 40 मिनट तक की बातचीत पर जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी से 40 मिनट तक हुई बातचीत से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करो, जो भी हुआ अच्छा ही हुआ. वहीं, विधानसभा व लोकसभा में सक्रिय नहीं दिखने पर कहा कि जितना करना है. उतना कर लेंगे. वसुंधरा राजे पाली के मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मातृत्व शोक में शामिल होने के लिए गई थी. उनके साथ सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी ओटाराम देवासी के मातृत्व शोक में शामिल हुए थे.
विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/B1BHEqeLlm
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 20, 2024
मुलाकात की शेयर की थीं तस्वीर
इससे पहले जब वसुंधरा राजे ने 20 दिसंबर को पीएम मोदी से मुलाकात की थी, तो उसकी तस्वीर एक्स पर शेयर किया और लिखा, "विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.''
यह भी पढ़ें- पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले का पाली में एक्सीडेंट, पुलिस की गाड़ी पलटी; पांच पुलिसकर्मी घायल