Lok Sabha 2024: PM मोदी ने किसे दी आत्ममंथन की सलाह, बोले, 'आप अपने बच्चों का भविष्य ही खराब करेंगे, अगर ये सोचते रहे कि..

मुस्लिम समाज से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं मुसलमान समाज से आग्रह पूर्वक कहता हूं, कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी का तो सोचो,अपना भविष्य तो सोचो. मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जीए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो)

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में एक इंटरव्यू में मुस्लिमों को आत्ममंथन की सलाह दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जब तक यह सोचते रहेंगे कि सत्ता में किसे बिठाएंगे और किसे उतारेंगे, तो उसमें आप अपने बच्चों का भविष्य ही खराब करेंगे?

यह पहली बार है प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम मतदाताओं से संवाद की कोशिश की है. इस दौरान कई और मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने मुस्लिम मतदाताओं से पूछा कि बताइए कांग्रेस के शासन काल में आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिला.

गुजरात में 10 साल के कांग्रेस सरकार 7 दंगे हुए, लेकिन...

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, क्या कारण है कि गुजरात में कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में 7 दंगे हुए, लेकिन 2002 में भाजपा सत्ता में है, लेकिन वहां तब से एक भी दंगा नहीं क्यों नहीं हुआ? प्रधानमंत्री मोदी ने जोड़ते हुए कहा कि, मैंने पहले कभी इन मामलों पर बात नहीं किया, लेकिन आज मैं मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे लोगों से कहता हूं कि वो आत्ममंथन करें.

देश आगे बढ़ रहा है, मुस्लिम समाज को कमी महसूस होती है तो...

प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन अगर आपको मुस्लिम समाज में कमी महसूस होती है, तो उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए कि इसके पीछे का असली कारण क्या हैं?  प्रधानमंत्री ने कहा, क्या कांग्रेस के कालखंड में आप इस दुर्दशा के शिकार हुए हुए? आत्ममंथन कीजिए और एक बार तय कीजिए.

मुस्लिम समाज से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं मुसलमान समाज से आग्रह पूर्वक कहता हूं, कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी का तो सोचो,अपना भविष्य तो सोचो. मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जीए.

प्रधानमंत्री बोले,  खाड़ी देशों में मुस्लिम समाज में लगातार हो रहे हैं बदलाव 

खाड़ी देशों में मुस्लिम समाज में हो रहे बदलाव की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खाड़ी के देशों में जाता हूं, वहां इतना सम्मान व्यक्तिगत रूप से मुझे और भारत को मिलता है. हमारे यहां योग का विरोध हो रहा है, सऊदी अरबिया में योग ऑफिशियल सेलेबस का हिस्सा है. यहां मैं योग की बात करूं तो आप चला देंगे कि एंटी मुस्लिम हैं.

Advertisement

मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जीए

मुस्लिम समाज से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं मुसलमान समाज से आग्रह पूर्वक कहता हूं, कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी का तो सोचो,अपना भविष्य तो सोचो. मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जीए, क्योंकि कोई डरा रहा है, दूसरा अगर आप बैठना-उठना शुरू करोगे, भाजपा वाले आपको डर वाले लगते हैं?

ये भी पढ़ें-Kota: गोद में चुपचाप बच्चे को उठा ले गया किडनैपर, हर मां-बाप को अलर्ट कर देगा ये VIDEO

Advertisement