Budget 2024: सिगरेट होगी महंगी, मोबाइल के घटेंगे दाम, जानें बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

Budget 2024 Highlights: इस बार के बजट में क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा? इस रिपोर्ट से समझिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Delhi News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद में अपना 7वां बजट (Union Budget 2024-25) पेश कर दिया है. इस बजट में महिला, युवा, रोजगार को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं. लेकिन आम जनता के लिए सबसे जरूरी यह जानना है कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा? 

सस्ते होंगे मोबाइल फोन

मोबाइल फोन पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) को 15 प्रतिशत घटा दिया गया है. इसके साथ ही मोबाइल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को 15 प्रतिशत तक कम किया गया है. 
इस कटौती से कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन और संबंधित पार्टस अधिक किफायती होने की उम्मीद है.

सोना-चांदी होगी सस्ती

सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 6 प्रतिशत कम करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी 6.4 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं उत्पादन की लागत को कम करने के लिए फेरो निकेल और ब्लिस्टर कॉपर पर बीसीडी को हटाने का प्रस्ताव रखा गया है. 

कैंसर की दवा पर कस्टम ड्यूटी हटी

केंद्र सरकार ने कैंसर बीमारी के इलाज में यूज होने वाली 3 और दवाओं पर से कस्टम ड्यूटी हटा ली है.

Advertisement

कपड़ा-जूते होंगे सस्ते  

एक्सरे ट्यूब पर छूट, 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म, फिश फीड पर ड्यूटी घटी, देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे.

क्या-क्या हुआ महंगा?

- प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
- हवाई सफर महंगा हुआ.
- सिगरेट महंगी हुई
- अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
- पीवीसी इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा

ये भी पढ़ें:- फर्स्ट टाइम एम्प्लॉई को 1 महीने की सैलरी देगी सरकार, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान 

Advertisement