कौन हैं मोहन चरण माझी? जानें ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के बारे में सबकुछ

बीजेपी ने मंगलवार (11 जून) को विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जिसमें मोहन चरण माझी के नाम पर मुहर लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mohan Charan Majhi: ओडिशा में हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विधानसभा चुनाव कराया गया था. 147 विधानसभा सीट वाली ओडिशा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत हासिल हुई थी. रिजल्ट के मुताबिक यहां बीजेपी को 78 सीट बीजू जनता दल को 51 सीट, कांग्रेस को 14 सीट और अन्य को 4 सीट प्राप्त हुई है. ऐसे में बीजेपी अब ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव के लिए काफी चर्चा की और इसके लिए राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया था. जिसके बाद अब सीएम चेहरे पर फैसला हो गया. ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बनने जा रहे हैं.

बीजेपी ने मंगलवार (11 जून) को विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जिसमें मोहन चरण माझी के नाम पर मुहर लगी. अब वह ओडिशा के नए मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. बताया जा रहा है कि 12 जून को मोहन चरण माझी दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे. प्रभाती परिदा और केवी सिंह देव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है.

Advertisement

कौन हैं मोहन चरण माझी

क्योंझर विधानसभा सीट से चार बार विधायक बन चुके मोहन चरण माझी का सियासी सफर काफी लंबा है. वह एक मजबूत आदिवासी चेहरा हैं और वह सार्वजनकि सेवा और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं. मोहन चरण माझी क्योंझर विधानसभा सीट से पहली बार 2000 में विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 2004 में दूसरी बार इसी सीट से विधायक बने. इसके बाद 2019 और 2024 में लगातार दो बार क्योंझर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. मोहन चरण माझी ने 2019 में बीजद के मधबा सरदार को हराया था. वहीं 2024 में मीना माझी को हराया है.

Advertisement

माझी लंबे समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वह आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं. इसके अलावा वह साफ छवी के नेताओं में जाने जाते हैं. 

Advertisement

52 साल के मोहन चरण माझी ने काफी पढ़े लिखे हैं और उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है. उनके पिता का नाम स्व. गुनाराम माझी है. वहीं, उन्होंने प्रियंका मरांडी के साथ शादी की है. वहीं उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 1.97 करोड़ रुपये की है.