PM Modi ने सभी समर्थकों से क्यों कहा- हटा लें सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से 'मोदी का परिवार' टैग हटाने के लिए आग्रह करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसे हटाने के लिए कहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Modi Ka Parivar Narendra Modi

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में एक अभियान चलाया गया था. इस अभियान में पीएम मोदी के सभी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' नाम से मुहिम छेड़ी थी. जिसके बाद नरेंद्र मोदी के सभी समर्थकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडलर पर अपने नाम के बाद 'Modi Ka Parivar' को जोड़ा था. लेकिन अब खुद पीएम मोदी ने अपने सभी समर्थकों को 'मोदी का परिवार' टैग को सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटाने का आग्रह किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से 'मोदी का परिवार' टैग हटाने के लिए आग्रह करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसे हटाने के लिए कहा है.

पीएम मोदी ने कहा,

लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.

उन्होंने आगे लिखा,

हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया संपत्तियों से 'मोदी का परिवार' हटा दें. लेकिन इससे दिखने वाला नाम भले ही बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है.

क्यों लिखा था मोदी का परिवार

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था. इसके बाद लालू प्रसाद यादव के बयान के विरोध और पीएम मोदी के समर्थन में बीजेपी समर्थकों ने अपने एक्स अकाउंट पर बायो को बदल दिया और अपने नाम के बाद 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया था.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः कौन हैं मोहन चरण माझी?जानें ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के बारे में सबकुछ