Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में एक अभियान चलाया गया था. इस अभियान में पीएम मोदी के सभी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' नाम से मुहिम छेड़ी थी. जिसके बाद नरेंद्र मोदी के सभी समर्थकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडलर पर अपने नाम के बाद 'Modi Ka Parivar' को जोड़ा था. लेकिन अब खुद पीएम मोदी ने अपने सभी समर्थकों को 'मोदी का परिवार' टैग को सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटाने का आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से 'मोदी का परिवार' टैग हटाने के लिए आग्रह करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसे हटाने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने कहा,
उन्होंने आगे लिखा,
क्यों लिखा था मोदी का परिवार
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था. इसके बाद लालू प्रसाद यादव के बयान के विरोध और पीएम मोदी के समर्थन में बीजेपी समर्थकों ने अपने एक्स अकाउंट पर बायो को बदल दिया और अपने नाम के बाद 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया था.
य़ह भी पढ़ेंः कौन हैं मोहन चरण माझी?जानें ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के बारे में सबकुछ