राजस्थान में निकली वैकेंसी, RPSC ने सीनियर टीचर के लिए निकाले 347 पदों पर भर्ती

आरपीएससी ने सीनियर टीचर के लिए 347 पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आरपीएससी ने निकाला सीनियर टीचर की भर्ती.

Rajasntan Sarkari Naukri: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) के कुल 347 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा.

पशु चिकित्सा अधिकारी का 5 फरवरी से 7 फरवरी तक साक्षात्कार

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2019 के पदों हेतु साक्षात्कार का 9वां चरण 5 फरवरी से 7 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे.

आयोग सचिव ने बताया कि 9वें चरण में 162 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.

सहायक नगर नियोजक भर्ती में 26 अभ्यर्थियों को शपथ-पत्र करना होगा प्रस्तुत

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजन भर्ती-2022 के तहत 26 अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज एवं निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है. अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत 5 जनवरी 2024 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संबंधित 26 अभ्यर्थियों से अनुभव प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में 18 जनवरी 2024 तक मंगवाये गये थे. अभ्यर्थी को पूर्व में प्रेषित अनुभव प्रमाण-पत्र के संबंध में आयोग के पत्र दिनांक 30 जनवरी 2024 में वांछित दस्तावेज एवं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में 50 रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ-पत्र 7 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा.

यह भी पढ़ेंः RPSC ने जारी की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख, प्राध्यापक के 52 तथा प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती

Advertisement