जोधपुर AIIMS का सर्वर डाउन : मरीजों की हालत खराब, घंटों लाइन में करना पड़ रहा इंतजार

सर्वर डाउन की वजह से एम्स में मरीज के एडमिट और डिस्चार्ज के लिए टिकट तक नही बन पा रहे हैं जबकि संभाग व अन्य जिलों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

तकनीक के इस युग में जहां सरकारी महकमों में भी अधिकांश कार्य डिजिटलाइज हुए हैं तो वहीं देश में नए मेडिकल हब के रूप में उभर रहे जोधपुर में स्थित प्रदेश के एक मात्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करवाने आ रहे मरीजों को परेशानी की डबल डोज मिल रही हैं जहां रोगी एक तरफ अपने रोग से पीड़ित है तो वहीं दूसरी तरफ पिछले 15 दिनों से एम्स में सर्वर डाउन की वजह से मरीजों को लंबी कतारों में खड़े होने पर भी मजबूर होना पड़ रहा हैं. सोमवार को भी सर्वर डाउन होने की वजह से यहां आने वाले मरीजों को कही परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई बार ऐसा हो रहा है कि मरीज इलाज करवाए बगैर ही वापस लौट रहे हैं.

सर्वर डाउन की वजह से एम्स में मरीज के एडमिट और डिस्चार्ज के लिए टिकट तक नही बन पा रहे हैं जबकि संभाग व अन्य जिलों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं. पिछले 15 दिनों से सर्वर डाउन होने की वजह से एम्स में ओपीडी/आईपीडी की ऑनलाइन पर्चियां नहीं कट पाई. वहीं गंभीर या एडमिट मरीजों को एडमिशन के लिए भी 3 से 4 घंटे इंतजार करना मजबूरी सी बन गई है. 

एम्स में पहले से भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज करने के लिए भी कही परेशानियों का सामना करना पड़ा जहा एम्स में संभावित आम दिनों में प्रतिदिन 2500 के लगभग ओपीडी रहती है वहीं एम्स में 40 के करीब विभाग संचालित है जिनमें इलाज करवाने के लिए जोधपुर सहित संभाग और अन्य जिलों और राज्यों व अन्तराज्य के मरीज इलाज करवाने आते हैं.

Advertisement

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र से अपने परिचित का इलाज करवाने एम्स में आए राजेश ने व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से एम्स में सर्वर डाउन की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं कहीं महंगी जांच भी बाहर से करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है जहां अब देखने वाली बात है कि राजस्थान की एकमात्र एम्स में सर्वर डाउन की वजह से मरीजों को लंबी कतारों में खड़े रहने पर भी मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement