करौली में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ बोला हल्ला बोल, कहा- 'नहीं सहेगा अब राजस्थान'

करौली जिला मुख्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

करौली जिला मुख्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने साफ तौर पर विरोध प्रदर्शन कर बैनर लगाकर खुलेआम कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हल्ला बोला. प्रदेशभर में जगह-जगह बलात्कार जैसी घटनाएं खुलेआम हो रही हैं. आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है, खुलेआम प्रदेश भर में आदिवासियों दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं.

जगह जगह बलात्कार जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज असहज व सुरक्षित महसूस कर रहा है. ऐसे हालातों में राजस्थान सरकार को शासन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले 4 साल 7 महीने में कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान दलितों पर अपराध 3 गुना बड़े हैं. दलितों के साथ अत्याचार नाबालिक महिला दुष्कर्म की घटनाओं में भी प्रदेश में इजाफा हुआ है आदिवासियों पर अत्याचार जबरदस्त बड़ा है.

Advertisement

आपको बताएंगे थानागाजी मे सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं घटी है करौली जिले के नदोती की तहसील में दलित समाज की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद मारकर कुएं में डालने की हदय् विदारक घटना भी हुई है. भरतपुर में नंगू बाल्मीकि की हत्या, जालौर में नाबालिक इंद्र मेघवाल की हत्या, झालावाड़ में कृष्णा बाल्मीकि हत्या, अलवर में जाटव की हत्या पाली में हत्या दौसा के लालसोट में आदिवासी महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या जोधपुर में ट्यूबवेल में पानी लेने पर आदिवासी व्यक्ति की हत्या बालोतरा में दलित महिला की दुष्कर्म करने के बाद हत्या राजस्थान में दलित आदिवासी समाज को हाशिए पर ला दिया गया.

Advertisement

भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल बोला और साफ कहा कि कांग्रेस सरकार को कहां कि प्रदेश में लगता है कि ना कोई सरकार है ना कोई शासन है शासन में लगे अधिकारी सरकार के दबाव में उल्टे सीधे काम कर रहे हैं जिससे आमजन को सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का फायदा मिलना भी मुश्किल है.

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार इन मामलों में जल्द इन लोगों को न्याय दिलाएं नहीं इस्तीफा दे आम जनता सड़कों पर आएगी  और सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ईट का जवाब पत्थर से देगी। 
बीजेपी नेताओं ने कहा कि मौका सभी को मिलता है लेकिन सरकार के सिस्टम का दुरुपयोग करना आने वाले चुनाव में बहुत ही महंगा साबित हुआ और उन्होंने नारे लगाए जो सरकार निकम्मी है सोनिया उनकी मम्मी है कहा कि अब नहीं सहेगा राजस्थान.