Bundi Mahotsav 2024: बूंदी महोत्सव का 18 नवंबर से होगा धूमधाम से आगाज, रोशनी से जगमगाएंगे नवल सागर झील के घाट

,Bundi Festival 2024: राजस्थान में छोटी काशी कही जाने वाली बूंदी में 18 नवंबर से बूंदी महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इसके लिए जिले के पर्यटन स्थलों और हर ऐतिहासिक इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bundi Utsav 2024

Bundi Utsav 2024: बूंदी में 18 से 20 नवंबर तक बूंदी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए बूंदी पर्यटन और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जिले के नवल सागर झील और घाटों पर रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है. नगर परिषद के माध्यम से शहर की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है.

कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

इसके अलावा कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बूंदी महोत्सव में आयोजित होने वाले दीप प्रज्ज्वलन, आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए.

Advertisement

शोभायात्रा से होगी  बूंदी महोत्सव की शुरुआत

कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि बूंदी महोत्सव की शुरुआत 18 नवंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ होगी. इस शोभायात्रा में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. विदेशी पर्यटक भी इस यात्रा में शामिल होकर इसका लुत्फ उठाएंगे. इसके बाद 19 नवंबर को नवल सागर झील में दीपदान किया जाएगा. इसके लिए झील के सभी घाटों की सफाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

 सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के डीएम ने दिए निर्देश

घाटों की साफ-सफाई को लेकर कलेक्टर ने कहा कि हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरोवर के किनारों पर पर्याप्त रोशनी हो.  साथ ही आयोजन के दौरान बैठक और पार्किंग समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए. साथ ही आयोजन स्थल को समतल करने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी उचित इंतजाम किए गए हैं. दीपदान कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. कार्यक्रमों में मंडाण कला, हेरिटेज वॉक, वन्यजीव ट्रैकिंग, घुड़दौड़, पारंपरिक वेशभूषा, वन्यजीव चित्रकला गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

बूंदी महोत्सव में यह होंगे आयोजन

पर्यटन विभाग के अनुसार बूंदी महोत्सव के तहत 18 नवंबर को सुबह 8.30 बजे श्री गणेश पूजा की जाएगी. इसके बाद गढ़ पैलेस में ध्वजारोहण व अतिथियों का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद 8.50 बजे कैनवास पेंटिंग उद्घाटन, 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी, 11 बजे रस्साकशी, मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी बांधना, पनहारी दौड़ आदि पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. शाम 6 बजे नवलसागर में दीपदान, 6.30 बजे आतिशबाजी व शाम 7.30 बजे नवलसागर पार्क में बेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

19 नवम्बर  के कार्यक्रम

इसी श्रृंखला में 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे गढ़ पैलेस से सुखमहल तक हेरिटेज वॉक, प्रातः 10.30 बजे सुखमहल में कैनवास पेंटिंग, देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत एवं सत्कार, सायं 7 बजे नवलसागर पार्क में आतिशबाजी तथा सायं 7.30 बजे नवलसागर पार्क में सिनेमा संध्या का आयोजन किया जाएगा.

20 नवम्बर के कार्यक्रम

इसी प्रकार 20 नवम्बर को सुबह 7 बजे नेचर वॉक सुखमहल से टाईगर हिल्स तक, 10 बजे विलेज सफारी (देशी-विदेशी पर्यटक) पर्यटन ऑफिस से ग्राम ठीकरदा तक, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कैनवास पेंटिंग प्रदर्शनी सुखमहल में, शाम 3 बजे उद्घाटन शिल्पग्राम एवं उद्योग मेला कुम्भा स्टेडियम पर एवं शाम 7 बजे बून्दी टेलेंट शो उद्योग मेले में आयोजित किया जाएगा.  बूंदी महोत्सव पर 18 से 20 नवम्बर बून्दी शहर के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों पर लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दी जाएगी.  इसी श्रृंखला में 18 नवम्बर को इन्द्रगढ़ एवं तालेड़ा में, 19 को लाखेरी एवं नैनवां एवं 20 को हिण्डोली एवं के.पाटन में प्रस्तुतियां दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा ही नहीं, राजस्थान के ये नेता भी अधिकारियों को जड़ चुके थप्पड़, देवी सिंह भाटी को गंवाना पड़ा था मंत्री पद

Topics mentioned in this article