Bikaner Camel Festival: बीकानेर ऊंट महोत्सव के दूसरे दिन क्या-क्या होगा खास? यहां देखें कार्यक्रम की पूरी लिस्ट

Camel Festival Bikaner: 3 दिन तक चलने वाले बीकानेर ऊंट महोत्सव का आज दूसरा दिन है. NRCC में आज विभिन्न आयोजन होंगे, जिसमें फॉक नाइट और ऊंटों की प्रतियोगिता भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर शहर में आयोजित अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव (International Camel Festival in Bikaner) का आज दूसरा दिन है. नेशनल कैमल रिसर्च सेंटर (NCRS) में शनिवार सुबह 9 बजे से ऊंटों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगे. दोपहर करीब 3:30 बजे जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 4:30 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला-मरवण प्रतियोगिता होगी. शाम 7 बजे स्टेडियम में फॉक नाइट का आयोजन किया जाएगा.

पहली सांस्कृतिक संध्या पर हुए विशेष आयोजन

धरणीधर मैदान (Dharnidhar Playground) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव (International Camel Festival) की पहली सांस्कृतिक संध्या पर प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली (Prakash Mali) ने अपने भजनों और गीतों से बीकानेर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कथक कलाकारों ने शास्त्रीय कथक नृत्य, गायन व तबला वादन की प्रस्तुति देकर समा बांधा दिया. देशी विदेशी सैलानी इस संध्या के साक्षी बने और मंत्र मुग्ध होकर सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया. 

फूड कार्निवल में चखा बीकाणा का जायका

बीकाणा के खान-पान के स्वाद से रूबरू करवाने के लिए धरणीधर मैदान में फूड कार्निवल सहित लोक कलाओं पर आधारित स्टाल्स लगाई गईं. फूड कार्निवल में स्केचिंग व आर्ट का प्रर्दशन, चमड़े से बने उत्पाद सहित बीकानेरी स्वाद के लिए प्रसिद्ध घेवर, जलेबी व अन्य  व्यंजनों की दुकानें लगाई गईं. बीकानेरी जायका चखने के लिए लंबी कतारें लगी.

हॉट एयर बैलून रहा आकर्षण का केंद्र

इस दौरान हॉट एयर बैलून आकर्षण का केंद्र रहा. विदेशी पर्यटकों सहित अन्य लोगों ने हॉट एयर बैलून में सवार होकर इसका लुत्फ उठाया. रोमांचक सवारी का आनन्द लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।.

Advertisement

मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

हेरिटेज वॉक के बाद जूनागढ़ के सामने स्थित सूरसागर पर मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ. दोनों प्रतियोगिताओं में  183 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. युवतियों ने राजस्थान की संस्कृति एवं सड़क सुरक्षा थीम पर मेंहदी व रंगोली उकेरी. सड़क सुरक्षा माह के तहत महिलाओं ने मेंहदी के माध्यम से ट्रैफिक लाइट व यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया.

बीकानेर ऊंट महोत्सव में एक विदेशी पर्यटक के हाथों में मेहंदी लगाती महिलाएं.
Photo Credit: PTI

ये रहे मेंहदी प्रतियोगिता के विजेता

मेहंदी जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा की थीम पर प्रथम पूनम गहलोत, द्वितीय भविष्या सिंह तथा तृतीय कोमल कूकना  तथा राजस्थानी संस्कृति में (प्रथम दिव्यांशी प्रजापत, द्वितीय सिद्धि कुलरिया) विजेता रहे. इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में सड़क सुरक्षा की थीम पर प्रियंका सुथार प्रथम, निकिता गोयल द्वितीय और तृतीय गणेशा राम तथा राजस्थानी संस्कृति में कोमल मोहना प्रथम, पिंकी बोहरा द्वितीय और पूजा शेखावत तृतीय स्थान पर रहे.

Advertisement
ये रहे रंगोली प्रतियोगिता के विजेता

जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा थीम में चंचल मोदी समूह प्रथम, अंकित खत्री समूह द्वितीय और एंजल मोदी समूह तृतीय तथा राजस्थानी संस्कृति थीम में चेनी अरोड़ा समूह प्रथम, योगांशी बोहरा समूह द्वितीय और कोमालिका खत्री समूह तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में राधिका कुमावत समूह प्रथम रित्विका किराडू समूह द्वितीय और रक्षा कंवर समूह तृतीय स्थान पर तथा राजस्थानी संस्कृति थीम में हर्षिता भाटी समूह प्रथम, ज्योति कुमावत समूह द्वितीय और खुशी सोनी समूह तृतीय पर विजेता रहे.

ये भी पढ़ें:-