Khatu Shyam Mandir: नए साल पर दिल्ली-कोलकाता के फूलों से होगा खाटू श्याम का श्रृंगार, 24 घंटे खुलेंगे मंदिर के पट, इस बार नहीं कर सकेंगे आतिशबाजी

New Year Celebration Khatu Shyam Mandir: नए साल पर अगर आप भी विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए साल पर खाटू श्याम का होगा विशेष श्रृंगार.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में स्थित खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कोई खास दिन होता है तो भक्तों की संख्या हजारों से लाखों में पहुंच जाती है. 31 दिसंबर की शाम वही खास अवसर है, जब भक्तगण बाबा श्याम के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्तों के सीकर पहुंचने की संभावना है. इस साल की भीड़ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से भी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

जिला प्रशासन की ओर से 1000 से अधिक पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा, जिसमें पुलिस थाने का जाब्ता, पुलिस लाइन का अतिरिक्त जाब्ता, आरएसी की बटालियन व होम गार्ड शामिल रहेंगे. इसके अलावा मंदिर कमेटी की ओर से भी सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे. 

Advertisement

दिल्ली-कोलकाता से मंगवाए फूल

श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से नए साल पर बाबा श्याम का दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए रंग बिरंगी फूलों से बंगाली कार्यक्रम की ओर से विशेष श्रृंगार किया जाएगा. इसके साथ ही नव वर्ष रंग बिरंगी लाइटों से बाबा श्याम की नगरी जगमगा उठेगी. 

Advertisement

24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर के पट

श्याम भक्तों की भीड़ को देखते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष को 24 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे. सिर्फ बाबा के भोग के समय ही कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद होंगे, उसके बाद निरंतर श्याम श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे.

Advertisement
52 बीघा में सरकारी पार्किंग

दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने कहा, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दर्शन मार्ग में बढ़िया व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आने वाले वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है. श्याम नगरी में दर्शन प्रवेश मार्ग के साथ-साथ दर्शन निकास मार्ग को भी सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की दर्शन के बाद निकासी भी जल्द हो सके. बाबा श्याम का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को नई 10 लाइनों के साथ सीधा बाजार या गुवाड़ चौक भेजा जाएगा.

आतिशबाजी पर लगाया गया बैन

नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष पर आतिशबाजी पर रोक रहेगी. हालांकि पिछली बार भी आतिशबाजी पर प्रतिबंध था, लेकिन कुछ श्याम सरदारों ने आतिशबाजी की. लेकिन फिर भी हमारा प्रयास रहेगा की आतिशबाजी पर ज्यादा से ज्यादा रोक लगाई जा सके. ताकि किसी श्रद्धालुओं को किसी अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें:- 'पुष्पा-2' की टिकट पर 'बेबी जॉन' मूवी देखने को मजबूर हुए फैन्स! जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में हुआ हंगामा