Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बने राज मंदिर सिनेमा (Raj Mandir Cinema Jaipur) से एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहे लोगों का आरोप है कि 'पुष्पा-2' मूवी की टिकट पर उन्हें 'बेबी जॉन' फिल्म देखने के लिए मजबूर किया जा रहा है. क्रिसमस डे पर वे लोग अपनी-अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर मूवी देखने के लिए घर से निकले थे. इसके लिए उन्हें कुछ दिन पहले ही बुकिंग करवा ली थी. लेकिन आज जब सिनेमा हॉल पहुंचे तो थिएटर वालों ने बताया कि सुबह 10:45 बजे वाले शो को कैंसिल कर दिया गया है और इस वक्त 'बेबी जॉन' मूवी चल रही है.
'पुष्पा-2' की टिकट पर 'बेबी जॉन' मूवी देखने को मजबूर हुए फैन्स! जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में हो रहा हंगामा#Pushpa2TheRule | #Jaipur | #RajasthanNews pic.twitter.com/xWCSaPEFrB
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 25, 2024
ऑनलाइन बुक किए थे टिकट
इस पर लोगों ने खूब हंगामा किया और सिनेमा हॉल प्रशासन से इस बारे में जवाब मांगा. लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने BookMyShow और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक किए थे. वहां से अभी तक फिल्म बदलने के बारे में न तो कोई मैसेज आया है और ना ही किसी तरह की अभी तक जानकारी मिली है. मूवी टिकट की फीस तक रिफंड नहीं हुई है. फिर अचानक दूसरी पिक्चर की स्क्रीनिंग कैसे हो रही है? सिनेमा हॉल के स्टॉफ ने इस संबंध में बताया कि यह बदलाव प्रोड्यूसर के फैसले की वजह से हुआ है. वे इसमें कुछ नहीं कर सकते. यह बात सुनकर कुछ लोग बेबी जॉन मूवी ही देखने अंदर चले गए, कुछ वापस लौट गए, जबकि कुछ लोग सिनेमा हॉल प्रबंधन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए वहीं हंगामा करने लगे.
बेबी जॉन मूवी के बारे में जानिए
बुधवार को रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' में अभिनेता वरुण धवन एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आए हैं. मूवी में उनके किरदार का नाम सत्या है. यह एक फैमिली मूवी है, जिसे इमोशन, एक्शन, संगीत और मसाला मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण बताया रहा है. फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही जारा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिल को छू लेने वाली है. फिल्म में जारा का किरदार रहस्य से भरा पड़ा है. वहीं वरुण धवन और राजपाल यादव की दोस्ती फिल्म में कॉमेडी के साथ मजेदार पल लाती है. विलेन के रूप में जैकी श्रॉफ की प्रभावशाली उपस्थिति शो-स्टीलर है. हमेशा की तरह उनका सहज अभिनय कहानी में गहराई को जोड़ता है. वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश भी फिल्म में शानदार अंदाज में नजर आई हैं. वामिका गब्बी के एक्शन सीन भी काफी अच्छे हैं.
ये भी पढ़ें:- 'मैं वो दिन नहीं भूलता जब मुझे बुलाकर अंकवार में भर लिया था', वाजपेयी की 100वीं जयंती पर PM Modi हुए भावुक