राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सूर्य की पहली किरण से होता है 'हजारेश्वर महादेव' का अभिषेक, दुर्लभ क्षण देखने उमड़ती है भारी भीड़

चित्तौड़गढ़ के पावटा चौक के पास स्थित यह मंदिर आस्था का केंद्र है. मंदिर की विशेष वास्तुकला और सूर्य किरणाभिषेक की दुर्लभ घटना इसे अन्य शिवालयों से अलग बनाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हजारेश्वर महादेव मंदिर में सूर्य किरणाभिषेक एक दुर्लभ क्षण होता है.

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्राचीन श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर (Hazareshwar Mahadev Temple) अपनी अद्भुत वास्तुकला और दिव्य आस्था के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि साल में दो बार सूर्य की पहली किरण भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर गिरती है और सूर्य किरण से उनका अभिषेक होता है.

माना जाता है शुभ संयोग

मंदिर के महंत चंद्र भारती महाराज ने बताया कि मंदिर का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि उगते हुए सूर्य की पहली किरण वेधशाला मंडप और गर्भगृह के छोटे से द्वार को पार कर सीधे शिवलिंग पर पड़ती है. इसे एक शुभ संयोग माना जाता है. सनातन धर्म में सूर्य को ऊर्जा का स्रोत और ग्रहों का राजा कहा जाता है, और जब सूर्यदेव स्वयं भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, तो यह दृश्य भक्तों के लिए दिव्य अनुभूति लेकर आता है.

Advertisement

पुष्य नक्षत्र में हुआ मंदिर निर्माण

हजारेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य श्रवण सामवेदी के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण एक विशेष पुष्य नक्षत्र में हुआ था. मान्यता है कि इस नक्षत्र में निर्मित होने के कारण मंदिर के गुंबद के पास वास्तुकार की आकृति भी उकेरी गई है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करते हैं.

Advertisement

मनोकामनाए पूरी करते हैं शिव

चित्तौड़गढ़ के पावटा चौक के पास स्थित यह मंदिर आस्था का केंद्र है. मंदिर की विशेष वास्तुकला और सूर्य किरणाभिषेक की दुर्लभ घटना इसे अन्य शिवालयों से अलग बनाती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Advertisement

'सूर्य किरणाभिषेक दुर्लभ क्षण'

महंत चंद्र भारती जी महाराज कहते हैं, 'भगवान शिव भाव के भूखे हैं. उनका अभिषेक कई प्रकार से किया जाता है. जलाभिषेक, रुद्राभिषेक के साथ ही, जब सूर्यदेव स्वयं भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, तो यह अत्यंत पवित्र और दुर्लभ क्षण बन जाता है. ऐसे में हजारेश्वर महादेव मंदिर में होने वाला सूर्य किरणाभिषेक इसे भक्तों के लिए एक दिव्य और आध्यात्मिक स्थल बना देता है, जहां भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है.'

ये भी पढ़ें:- अचानक बंद हो गई सीएम हाउस की लाइट, मोमबत्ती की रोशनी में काम करते दिखे कर्मचारी

ये VIDEO भी देखें