सवाई माधोपुर: ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को देखने के लिए खिंचे चले आते हैं यहां पर्यटक

अरावली और विंध्य के पहाड़ों से घिरा हुआ यह शहर पर्यटकों के लिए एक आदर्श जगह है. हाल ही में यहां बना हुआ रणथंभौर नेशनल पार्क यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल हुआ है. इस शहर की नींव महाराजा सवाई माधोसिंह ने साल 1765 में रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

रणथंभौर का प्रवेशद्वार कहा जाने वाला सवाई माधोपुर वाकई एक ऐतिहासिक शहर है. अरावली और विंध्य के पहाड़ों से घिरा हुआ यह शहर पर्यटकों के लिए एक आदर्श जगह है. हाल ही में यहां बना हुआ रणथंभौर नेशनल पार्क यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल हुआ है. इस नेशनल पार्क का मुख्य आकर्षण यहां के बाघ हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में आते हैं. यह शहर इसके अलावा अपने किलों के लिए भी जाना जाता है.

कैसा रहा है इस शहर का इतिहास

सवाई माधोपुर का इतिहास कई सौ साल पुराना है. यह पहले रणथंभौर राज्य के अधीन था. इस शहर की नींव महाराजा सवाई माधोसिंह ने साल 1765 में रखी थी. इसकी मुख्य वजह थी मराठाओं का पश्चिम भारत में बढ़ता हुआ प्रभाव. इसके चलते सवाई माधोसिंह ने मुगलों से रणथंभौर का किला मांगा ताकि मराठाओं को रोका जा सके. लेकिन मुगलों ने उनकी बात को नकार दिया जिसके बाद माधोसिंह ने शेरपुर गांव को अपना ठिकाना बनाते हुए उसको खुद के नाम पर सवाईमाधोपुर नाम दिया. हालांकि दो साल बाद मुगलों ने भी उन्हें किला दे दिया था.

Advertisement

औद्योगिक विकास और संस्कृति

सवाई माधोपुर की जनता मुख्य रूप से रणथंभौर आने वाले पर्यटकों से होने वाली आमदनी पर निर्भर करती है. इसके अलावा खेती भी कमाई का एक मुख्य जरिया है. सवाई माधोपुर के अमरूद काफी लोकप्रिय हैं. यहां पारंपरिक दवाईयां और तेल बनाने का काम भी होता है. बात अगर संस्कृति की करें तो, तो यहां ढूंढरी भाषा बोली जाती है. इसके अलावा लोकप्रिय नृत्य घूमर और कालबेलिया भी शहर की विशेषताओं में से हैं.

Advertisement

पर्यटन स्थल और मुख्य आकर्षण

अगर बात करें मुख्य आकर्षण और पर्यटन स्थल की तो देशभर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में रणथंभौर नेशनल पार्क का नाम आता है. जिसके लिए यहां देश-विदेश से हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं. इसके अलावा रणथंभौर का किला भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. यहां राजीव गांधी प्राकृतिक संग्रहालय भी मौजूद है. इन सबके अलावा कई सारे मंदिर भी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं.

Advertisement

सवाई माधोपुर एक नजर में

  • जिला मुख्यालय - सवाई माधोपुर
  • क्षेत्रफल - 10527 वर्ग किमी
  • जनसंख्या - 1,335,551
  • जनसंख्या घनत्व - 297/वर्ग किमी
  • लिंगानुपात - 894/1000
  • साक्षरता -66.19%
  • तहसील -7
  • पंचायत समिति - 7
  • संभाग -भरतपुर
  • विधानसभा क्षेत्र - 4
  • लोकसभा क्षेत्र-1