थार महोत्सव 2025: सुनहरी रेत पर कल से शुरू 'दंपति दौड़' का रोमांच! जानिए इस बार कौन-कौन से कार्यक्रम हैं खास

Thar Mahotsav: सुनहरी रेत पर बसे शहर बाड़मेर में  थार महोत्सव 2025 का आगाज होने जा रहा है. दो साल बाद इस आयोजन से शहर में रौनक सी छाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thar mahotsav 2025
Instagram

Thar Mahotsav 2025: राजस्थान की सुनहरी रेत पर बसे शहर बाड़मेर में  थार महोत्सव 2025 का आगाज होने जा रहा है. दो साल बाद इस आयोजन से शहर में रौनक सी छाई हुई है. इसके लिए राजस्थान पर्यटन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी सैलानियों और पर्यटकों के साथ शेयर की है.  इस बार का मुख्य आकर्षण दंपति दौड़'होगी, जिसमें जोड़े मस्ती भरे अंदाज़ में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा किन प्रतियोगिताओं पर लोगों की नजर होगी चलिए जानते है.

कल से शुरू होगा उत्सव

महोत्सव की शुरुआत गांधी चौक स्कूल से शोभायात्रा के साथ होगी, जो आदेश स्टेडियम तक पहुंचेगी. यहां दिनभर रंगारंग प्रतियोगिताओं की भरमार रहेगी. मिस्टर डेजर्ट, मिस डेजर्ट यानी थार सुंदरी, और सबसे तेज साफा बांधने की प्रतियोगिता दर्शकों का मन मोहेंगी. शाम को स्थानीय लोक कलाकार मंच संभालेंगे और थार की धुनों से समां बांध देंगे.

राजस्थान टूरिज्म की देखें पोस्ट

ये रहेंगे मुख्य आकर्षण

पहले दिन : थार महोत्सव का शुभारंभ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 8 अक्टूबर को शोभायात्रा के साथ होगा. इसके बाद आदर्श स्टेडियम, बाड़मेर में मिस थार, मिस्टर थार श्री, मूंछ प्रतियोगिता, ऊंट शृंगार, रस्सा कस्सी (पुरुष एवं महिला), पनिहारी मटका दौड़, बास्केटबॉल मैच जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन शाम को आदर्श स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें थार क्षेत्र के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए समां बांधेंगे.

Advertisement

दूसरे दिन : उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह कार्यक्रम में बाड़मेर के पंच गौरव पर्यटन स्थल किराडू मंदिर परिसर में लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी. यहां ग्रामीण कबड्डी, दौड़, दंपती दौड़, दादा-पोता दौड़, रुमाल झपट्टा एवं मेहंदी प्रतियोगिता जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं होंगी. थार महोत्सव का समापन महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों को थार की संस्कृति से रूबरू कराएंगी.

यह भी पढ़ें: Khatushyamji: शरद पूर्णिमा की चांदनी में नहाए बाबा श्याम, सफेद फूलों से हुआ विशेष श्रृंगार; भक्तों की ठहर गईं आंखें

Advertisement
Topics mentioned in this article