कोटा : नदी में शौच करने गए दो सगे भाई बहे, NDRF का खोज अभियान जारी

दोनों युवकों के नदी के तेज बाहों में आने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. वही कोटा में आज सुबह से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में बारिश का दौर भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फाइल फोटो

मानसून सीजन में हो रही अच्छी बारिश और मध्य प्रदेश से राजस्थान में बड़ी नदियों से पानी की हो रही अवाक से हाडोती की नदियां उफान पर है और हमेशा की तरह इस बार भी नदियों का उफान हादसों की वजह बन रहा है. कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र के ताकली नदी में आये उफ़ान में दो सगे भाई बह गए. जिनकी तलाश एसडीआरएफ की टीमें कर रही है. लेकिन सफलता अब तक नहीं मिली है. दरअसल दोनों भाई नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे परंतु नदी में आए अचानक तेज उफान में बह गए. सूचना मिलते ही  प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच गई है. टीमों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए हैं. जिन्हें नदी से दूर रखना भी पुलिस के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं. फिलहाल कई घंटों से एसडीआरएफ का तलाशी अभियान चल रहा है, अभी तक बहे युवकों का कोई पता नहीं लगा है.

Advertisement

दोनों युवकों के नदी के तेज बाहों में आने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. वही कोटा में आज सुबह से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में बारिश का दौर भी जारी है. लगातार हो रही बारिश से सर्च ऑपरेशन चलाने में भी समस्या सामने आ रही है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article