बीएलओ सुसाइड केस में नया मोड़, परिजनों ने बदला बयान, बोले- हादसे में हुई मौत, SDM जिम्मेदार नहीं

Kotputli Suicide: इससे पहले, परिजनों ने आरोप लगाया था कि काम के प्रेशर के चलते विजय ने सुसाइड किया था. जबकि NDTV को मिले एक दस्तावेज के मुताबिक, मृतक विजय का 100 फीसदी काम 4 दिसंबर को ही पूरा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक विजय गुर्जर और उसके परिजन

Kotputli BLO suicide case: कोटपूतली के बीएलओ विजय गुर्जर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजनों ने अब बयान बदल दिया है और कहा है कि गलतफहमी के चलते संदेह जताया था. इससे पहले, उन्होंने एसडीएम पर विजय को परेशान करने का आरोप लगाया था. अब उन्होंने कहा कि है कि ड्यूटी से घर लौटते समय विजय अचानक सड़क पर गिर गया था. पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, विजय ड्यूटी से घर लौटते समय अचानक सड़क पर गिर पड़ा. सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शुरू में परिजनों ने काम के दबाव और डिप्रेशन का आरोप लगाया था, लेकिन अब उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यह गलतफहमी के चलते संदेह जताया गया था.

परिजन बोले- हादसे में हुई मौत 

परिजनों के नए बयान के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने भी मामले में जानकारी देते हुए बताया, "परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया है कि राजकीय सरदार विद्यालय से बीएलओ का काम कर के घर जा रहा था. इसी दौरान डाबला रोड पर हादसे में उसकी मौत हो गई. फिलहाल जांच की जा रही हैं." 

BLO ने 4 दिसंबर को पूरा कर लिया था काम

NDTV को बीएलओ के कार्य को लिस्ट मिली हैं. इसके मुताबिक, 4 दिसंबर को उसके द्वारा 100% काम पूरा करने की बात सामने आ रही हैं. ऐसे में दबाव जैसा कोई मामला भी नजर नहीं आ रहा हैं. बता दें कि मृतक विजय गुर्जर कोटपूतली क्षेत्र का निवासी था. पुलिस ने घटनास्थल और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

काफी दिनों से डिप्रेशन में था बीएलओ

इससे पहले, मृतक के परिजनों ने SDM पर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था. उनका कहना था, "विजय को परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उसने काम के दबाव में आत्महत्या की. काम के चलते वह डिप्रेशन में था. देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू की. घर से ही कुछ दूर नीम के पेड़ के पास पहुंचे तो यहां उसका शव लटका हुआ मिला."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोटपुतली में बीएलओ की आत्महत्या का एक और मामला, नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान; SDM पर लगे आरोप