How To Boost Memory Power: मेमोरी पॉवर सबके लिए जरुरी होती है, चाहे वह आम लोग हो या स्टूडेंट्स. आमतौर पर स्टूडेंट इसको लेकर परेशान नजर आते हैं. वह जो भी पढ़ते या याद करते हैं उन्हें वह भूल जाते है. इस भूल के कारण कई स्टूडेंट अवसाद में भी आ जाते हैं. इसी को दूर करने के लिए हम लेकर आएं है कुछ टिफ्स जो आपके मेमोरी पॉवर को बढ़ाने में सहायता प्रदान करेगी.
आमतौर पर कोई महत्वपूर्ण टॉपिक याद रखने का बेहतर तरीका है कि उसे छोटी छोटी हिस्सों में बांट दिया जाए. किसी सवाल का जबाव अगर ज्यादा लंबा है तो एक साथ सभी लाइनें याद करने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांट कर याद करने से मदद मिल सकती है.
ध्यान भटकाने वाली चीजों से बनाएं दूरी
चीजों को रियल लाइफ से जोड़ने से भी याद रखने में आसानी हो सकती है. साथ ही किसी चीज को याद करते समय जरूरी है कि पूरा ध्यान उसी पर हो. इसके लिए ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहे. जैसे याद करते समय आसपास बजता म्यूजिक या टीवी की आवाज अपके ध्यान को बांट सकता है, जिससे चीजों के ठीक स याद नहीं होने या भूल जाने की समस्या आ सकती है.
लंबी लाइन की जगह माइंड मैप्स में बदलें
लंबी लंबी लाइनों को रटने की जगह उन्हें माइंड मैप्स में बदल लें. क्योंकि चीजों को माइंड मैप्स और विजुअल्स की मदद से याद करने में मदद मिलती है. इसी तरह जवाबों को याद करने के लिए चित्रों का भी यूज किया जा सकता है. प्लांट के विभिन्न पार्ट को याद करने के लिए उनका चित्र बनाएं. इससे उन्हें याद रखने में मदद मिलेगी. लंबी लाइनों को रटने की जगह उन्हें माइंड मैप्स में बदल लें. इसी तरह जवाबों को याद करने के लिए चित्रों का भी यूज किया जा सकता है. प्लांट के विभिन्न पार्ट को याद करने के लिए उनका चित्र बनाएं. इससे उन्हें याद रखने में मदद मिलेगी.