Hindi Diwas 2024 Wishes: इन संदेशों के जरिए हिंदी दिवस पर सभी को भेजें ये शुभकामना संदेश

Hindi Diwas 2024 Wishes: 14 सितंबर 1946 को भारत ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया है. इस मौके पर आप हिंदी प्रेमियों को इन संदेशों के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
H

Hindi Diwas2024 Wishes in Hindi: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी को देश की राजभाषा माना जाता है.हर प्रशासनिक काम में हिंदी का महत्व समझा जाने लगा है. यही कारण है कि अब हमारे नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक, सभी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बातचीत की भाषा के तौर पर हिंदी को महत्व देना शुरू कर दिया है. 75 सालों में हिंदी भाषा का दायरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी यूएन की 75वीं सालगिरह पर हिंदी में भाषण देकर इसका सम्मान किया. 14 सितंबर 1946 को भारत ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया है. इस मौके पर आप हिंदी प्रेमियों को इन संदेशों के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है,
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.

Advertisement

हम सब का अभिमान हैं हिन्दी
भारत देश की शान हैं हिन्दी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी.

Advertisement

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

भरी पुरी हो सभी बोलियां…
यही कामना हिंदी है…
गहरी हो पहचान आपसी…
यही साधना हिंदी है
Happy Hindi Diwas 2023

अंग्रेजी का हम पर असर हो गया…
हिंदी का मुश्किल सफर हो गया..
अब मैं आपसे इजाजत चाहती हूं..
हिंदी की सबसे हिफाजत चाहती हूं.
Happy Hindi Diwas 2023

यह भी पढ़ें: मदन दिलावर की कांग्रेस को दो टूक, 'इनकी क्या औकात, चोरी की बाइक पर आए थे 'युवराज''

Topics mentioned in this article