
Hindi Diwas2024 Wishes in Hindi: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी को देश की राजभाषा माना जाता है.हर प्रशासनिक काम में हिंदी का महत्व समझा जाने लगा है. यही कारण है कि अब हमारे नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक, सभी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बातचीत की भाषा के तौर पर हिंदी को महत्व देना शुरू कर दिया है. 75 सालों में हिंदी भाषा का दायरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी यूएन की 75वीं सालगिरह पर हिंदी में भाषण देकर इसका सम्मान किया. 14 सितंबर 1946 को भारत ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया है. इस मौके पर आप हिंदी प्रेमियों को इन संदेशों के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है,
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.
हम सब का अभिमान हैं हिन्दी
भारत देश की शान हैं हिन्दी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी.
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
भरी पुरी हो सभी बोलियां…
यही कामना हिंदी है…
गहरी हो पहचान आपसी…
यही साधना हिंदी है
Happy Hindi Diwas 2023
अंग्रेजी का हम पर असर हो गया…
हिंदी का मुश्किल सफर हो गया..
अब मैं आपसे इजाजत चाहती हूं..
हिंदी की सबसे हिफाजत चाहती हूं.
Happy Hindi Diwas 2023
यह भी पढ़ें: मदन दिलावर की कांग्रेस को दो टूक, 'इनकी क्या औकात, चोरी की बाइक पर आए थे 'युवराज''