
Hindi Day: मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. कुंजन आचार्य और स्वतंत्र पत्रकार डॉ. विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार के भाषा विभाग की ओर से इस वर्ष का 'हिंदी सेवा पुरस्कार' प्रदान किया गया. यह सम्मान उन्हें उनकी संयुक्त रूप से लिखी गई पुस्तक “पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय” के लिए दिया गया. रविवार को सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया.
उप मुख्यमंत्री बैरवा हुए शामिल
समारोह में दोनों विद्वानों को पचास हजार रुपये का चेक, शाल, श्रीफल, पुस्तकें और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बैरवा के साथ शासन सचिव (कार्मिक विभाग) के.के. पाठक, शासन सचिव (स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग) कृष्ण कुणाल, शासन सचिव अनुपमा जोरवाल, मनीष गोयल और तकनीकी विषयों के विशेषज्ञ बालेंदु शर्मा दाधीच भी मौजूद रहे. समारोह का माहौल हिंदी के महत्व और लेखन के योगदान को रेखांकित करता रहा.
दिया गया 'हिंदी सेवा पुरस्कार'
राजस्थान सरकार का भाषा एवं पुस्तकालय विभाग हर वर्ष उत्कृष्ट हिंदी लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान करता है. 'हिंदी सेवा पुरस्कार' का उद्देश्य राज्य में हिंदी भाषा के विकास, संरक्षण और प्रसार को बढ़ावा देना है. इस बार यह सम्मान पत्रकारिता क्षेत्र के योगदान को मान्यता देने के रूप में खास मायने रखता है.
यह भी पढ़ें- जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत, हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार