
Medical Studies in Hindi: राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अपनी पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध होगा. राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस बारे में सूचना जारी की है.
आधिकारिक बयान के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सरकार की बजट घोषणा को पूरा करते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी माध्यम में भी चिकित्सा शिक्षा शुरू किए जाने की सूचना जारी कर दी है.
पहले चरण में जोधपुर और बाड़मेर मेडकिल कॉलेज से शुरुआत
चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने एक बयान में बताया कि पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज-जोधपुर और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू की गई है.
ग्रामीण व हिंदी पृष्ठभूमि वाले छात्रों को नहीं हो दिक्कत
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान के अनुसार ग्रामीण पृष्ठभूमि या हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में संचालित आयुर्विज्ञान पाठ्यक्रमों में अध्ययन को लेकर कठिनाई होती थी. इसे ध्यान में रखते हुए हिंदी माध्यम में भी इन पाठ्यक्रमों के संचालन की घोषणा बजट में की गई थी.
जल्द ही प्रदेश के अन्य कॉलेजों में होगी सुविधा
हिंदी दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस घोषणा को पूरा करते हुए दो मेडिकल कॉलेजों में हिंदी माध्यम से भी अध्ययन की सुविधा प्रारम्भ कर दी है. जल्द ही अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें - Barmer News: बच्चियों ने लगाया तिलक, फिर पूजा करने बैठीं IAS टीना डाबी, लोगों से की यह अपील