
World Hindi Day 2024: हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए हर साल 10 जनवरी के दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हालांकि हिंदी पर भारी इंग्लिश विश्व हिंदी दिवस पर भी लोग हिंदी के साथ अन्याय करने से गुरेज नहीं करते हैं.जबकि विश्व हिंदी दिवस मनाने का असली मकसद ही हिंदी को सर्वग्राह्य और सर्वज्ञ करना है.
वैसे तो हिंदी भाषा (Hindi Language) उत्तर भारत में खासतौर 9 राज्यों में बोली जाती है, लेकिन ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां बिना हिंदी बोले कोई रह सकता है. हिंदी भाषी पूरी दुनिया में रहते हैं, प्रोफेशनल भले नहीं, लेकिन परिवार में हिंदी ही बोलते हैं, यह प्रोफेशनल मजबूरी हो सकती है, लेकिन सामजिक कमजोरी भी है.
वर्तमान में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले हिंदी भाषी हिंदी में ही आपस में वार्तालाप करना पंसद करते हैं, लेकिन प्रैक्टिकल लाइफ में हिंदी पिछड़ जाती है. इसी के मद्देनजर भारत सरकार विश्व हिंदी दिवस को वैश्विक स्तर मनाने की शुरूआत 10 जनवरी, 2006 को की थी.
गौरतलब है इस साल हिंदी दिवस (Hindi Diwas) की थीम 'विश्व हिंदी दिवस- हिंदी पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुध्दिमत्ता तक' है. ऐसे में आज इस खास मौके पर अपने परिचितों और नाते-रिश्तेदारों को विश्व हिंदी दिवस के मौके पर शुभकामना संदेश हिंदी भाषा में लिखकर अपनी आहुति दे सकते दे सकते हैं.
विश्व हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश | World Hindi Diwas Wishes
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदू हूं
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिंदी बोलें, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं,
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी है हम सबकी आशा.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है,
केवल एक दिन ही नहीं
हमने नित हिन्दी दिवस मनाना है.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी,
हमें लगे हर पल प्यारी.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी का सम्मान करें,
आओ हम मृदु भाषा का गुणगान करें!
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हर शाम खूबसूरत हिंदी साहित्य का जश्न मनाएं,
विश्व हिंदी दिवस की आप सभी को दिल से शुभकामनाएं!
शब्दों का कंगन,
दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक,
सफलता का साया,
यही होगा जब विश्व हिंदी दिवस मिलकर मनाएंगे.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!