मधुमक्खी के डंक से राहत पाने के घरेलू उपाय, जाने किस हालत में जाएं डॉक्टर के पास

मधुमक्खी का डंक लगना बेहद आम है और इससे होने वाली जलन और सूजन काफी परेशान कर सकती है. लेकिन घबराएं नहीं, कुछ आसान घरेलू उपचारों से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Health News: मधुमक्खी का डंक लगना एक आम समस्या है, जो अक्सर दर्द, खुजली और सूजन का कारण बनता है. मधुमक्खी जब डंक मारती है, तो उसकी डंक में एक कांटेदार सिरा होता है, जो त्वचा में चुभ जाता है. इसके बाद उस स्थान पर जहर छोड़ता है. यह जहर रक्त कणों और त्वचा की मास्टोसाइट को नुकसान पहुंचाता है. हालांकि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप कुछ सरल घरेलू उपचारों की मदद से इन लक्षणों को कम कर सकते हैं और जल्द ही राहत पा सकते हैं.

मधुमक्खी के डंक को कैसे निकालें

सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि डंक अभी भी आपकी त्वचा में है. इसके बाद एक साफ नाखून या क्रेडिट कार्ड की मदद से डंक को खुरचकर निकाल लें. चिमटी का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे जहर की थैली दब सकती है और समस्या और बढ़ सकती है. इसके बाद जिस जगह डंक लगा था उसे साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें.

जलन मिटाने के घरेलू उपचार

इसके लिए सबसे बड़िया बेकिंग सोडा होता है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसलिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें. इसके साथ ही हम एप्पल साइडर विनेगर का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें भी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं.

इसलिए एक कपड़े को एप्पल साइडर विनेगर में भिगोकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. यह खुजली और जलन को कम करने में मदद करता है. इसके आलवा आप बर्फ के पैक का प्रयोग कर सकते है क्योंकि ये सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

कब दिखाएं डॉक्टर को

यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, आपके चेहरे या होंठ सूज गए हैं, या आपको चक्कर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह एलर्जी की प्रतिक्रिया का संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर की समस्या से निजात पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें