विज्ञापन

Fashion Tips: सावन सोमवार पूजा के लिए बॉयज अपने आउटफिट को लेकर हैं कंफ्यूज तो इन ऑप्शन को करे ट्राय, लगेंगे सबसे सुंदर

Fashion Tips For Men: सावन पूजा में बॉयज इस बार अगर अपना पिछला स्टाइल रिपीट नहीं करना चाहते हैं तो अबकी इन आउटफिट्स और कलर को जरूर एक बार ट्राई कर सकते हैं.

Fashion Tips: सावन सोमवार पूजा के लिए बॉयज अपने आउटफिट को लेकर हैं कंफ्यूज तो इन ऑप्शन को करे ट्राय, लगेंगे सबसे सुंदर
Sawan Puja Outfits for Men

Sawan Puja Kurta Pajama Fashion for Men: सावन शुरू होने में अभी 2 दिन बाकी हैं, लेकिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के चलते सावन पूजा में पहने जाने वाले आउटफिट्स को लेकर लड़कियों और लड़कों में कंफ्यूजन बना हुआ है. क्योंकि अक्सर लड़के पूजा में कुर्ता पजामा और लड़कियां साड़ी या सूट पहनना पसंद करती हैं. लेकिन एक ही स्टाइल को रिपीट करना थोड़ा बोरिंग हो जाता है. ऐसे में नया स्टाइल ट्राई करने का मन करता है. और अगर स्टाइल के मामले में लड़कों की बात करें तो उनके लिए मार्केट में ऑप्शन काफी सीमित हैं. फिर भी अगर वो इस सावन पूजा में अपना पिछला स्टाइल रिपीट नहीं करना चाहते हैं तो एक बार ये आउटफिट्स और कलर जरूर ट्राई कर सकते हैं.

चूड़ीदार कुर्ता (Churidar Kurta)-पायजामा: पूजा है तो जाहिर है लड़कों के लिए कुर्ता-पायजामा से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. तो भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए लड़के उनके पसंदीदा महीने सावन में पहने जाने वाले हरे रंग को अपने चूड़ीदार कुर्ता-पायजामा का हिस्सा बनाकर ट्राई कर सकते हैं.  इसमें आप बेहद डेशिंग दिखेंगे.

printed Kurta

printed Kurta
Photo Credit: Pinterest

प्रिंटेड कुर्ते (Printed Kurta): वैसे तो पूजा के लिए कुर्ता-पायजामा सबसे अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसके अलावा लड़के भी धोती पहनना पसंद करते हैं.  और आजकल तो बाजार में रेडीमेड धोती भी मिलती है जिसे आप आसानी से पहन सकते हैं और पूजा के दौरान इसके खुलने का डर भी नहीं रहता. आप इसे हल्के फॉर्मल प्रिंटेड कुर्ते के साथ पहन सकते हैं.

yellow Kurta

yellow Kurta
Photo Credit: Pinterest

पीला कुर्ता ( yellow Kurta): अगर आपकला कलर सांवला है तो पूजा के समय आप पीले रंग का कुर्ता ट्राई कर सकते हैं. इससे आपका बाहर की लाइट में सुंदर दिखेगा. 

CottonPathani Suit

CottonPathani Suit
Photo Credit: Pinterest

सूती पठानी सूट( Cotton Pathani Suit): मान्यता है कि पूजा के दौरान सिर्फ सूती कपड़े ही पहनने चाहिए क्योंकि इन्हें पहनना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप सूती पठानी सूट का ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं. यह पहनने में काफी आरामदायक होता है.

Dhoti Kurta

Dhoti Kurta
Photo Credit: Pinterest

धोती और कुर्ता (Dhoti Kurta): सेट में आने वाले धोती-कुर्ता पहनना आसान और स्टाइलिश है. कॉटन मिश्रण का कपड़ा चुनें जो धोने में आसान हो और झुर्रियों को कम करे.

कुर्ता और जींस (Kurta Aur Jeans): कुर्ते को नियमित जींस के साथ पेयर करें. यह आरामदायक और स्टाइलिश है, खासकर अगर आप किसी कैजुअल सावन इवेंट के लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Restless Legs: बैठे-बैठे हिलाते हैं पैर तो छोड़ दीजिए ये आदत, दिमाग पर पड़ता है इसका सीधा असर, जानें कैसे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close