Toxic Friendship: इन दोस्तों से रहे बचकर, वरना जहर से भी ज्यादा जहरीली बना देंगे आपकी जिंदगी

Toxic friendship symptoms: आपके दोस्त आपकी ज़िंदगी का वो हिस्सा होते हैं जिनके साथ आप बिना किसी डर के अपनी हर बात शेयर करते हैं. लेकिन हर दोस्त हमारे भले के लिए नहीं होता. क्योंकि कई बार यह नजदीकी भारी पड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Toxic friendship

Signs of a toxic friend: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें आप बिना कुछ सोचे-समझे अपने दिल की बात अपने दोस्तों को बता देते हैं. इसमें किसी को अच्छा लगेगा या बुरा, ये सोचने का सवाल ही नहीं उठता. आपके दोस्त आपकी जिंदगी का वो हिस्सा होते हैं जिनसे आप अपने हर राज शेयर कर सकते हैं. जो बातें आप अपने माता-पिता, भाई-बहन से खुलकर शेयर नहीं कर सकते, वो आप उन्हें बिना झिझक के सबकुछ बता देते हैं. आपकी आवाज सुनकर ही वो जान जाता है कि आप किस मुसीबत में हैं.  लेकिन हर दोस्त हमारे भले के लिए नहीं होता. कई बार हमें इस बात का एहसास तब होता है जब बहुत देर हो चुकी होती है. इसलिए उनके साथ रिश्ते सिर्फ बोझ बनकर रह जाते हैं, जिन्हें निभाने की कोशिश में हम खुद को कमजोर महसूस करने लगते हैं. ऐसे रिश्तों को ही ‘टॉक्सिक फ्रेंडशिप' कहते हैं. 

क्या है टॉक्सिक फ्रेंडशिप?

ऐसे दोस्त जो सिर्फ दोस्त होने का दिखावा करते हैं और पीठ पीछे आपकी बुराई करते रहते हैं. इनसे बात करने के बाद आपको शांति की जगह तनाव ज्यादा मिलता है. जो हमेशा आपका बुरा चाहते हैं. ऐसे लोगों का व्यवहार हमेशा हमारी मानसिक स्थिति पर असर डालता है. इन दोस्तों की दोस्ती को 'टॉक्सिक फ्रेंडशिप' कहा जाता है. ऐसे दोस्तों से बचना ही बेहतर होता है क्योंकि ये हमारी मेंटल पीस के साथ-साथ हमारी खुशियों को भी छीनने में पीछे नहीं हटते. इसलिए इनसे बचने के 10 संकेत हैं जो इनके आसपास होने पर साफ नजर आते हैं. जो इस प्रकार हैं.

Advertisement

प्राइवेट बातें लीक करना

जिन दोस्तों को आप अपना सच्चा दोस्त कहते हैं, अगर वही आपकी निजी बातें दूसरों से साझा करके उनका मजाक उड़ाता है, तो आपको ऐसे दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

हमेशा गलतियां निकालने वाला दोस्त

कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो हमेशा बिना वजह आपकी बातों में गलतियां निकालकर आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, आपको उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

सफलता से जलने वाले दोस्त

सच्चा दोस्त वह है जो आपकी सफलता पर सबके सामने बैठकर जोर से ताली बजाकर आपका हौंसला बढ़ाता है, न कि वह जो सबके सामने आपकी कमियां बताकर आपको छोटा दिखाता है.

दबाव डालने की कोशिश करना

अगर आपका दोस्त आपको ऐसी चीजें करने के लिए मजबूर करता है जो आपके स्वभाव के खिलाफ हैं, तो यह भी जहरीली दोस्ती का संकेत है. एक सच्चा दोस्त आपके विचारों और सीमाओं का सम्मान करता है.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम की लत में खराब हो रहा बच्चों का भविष्य, लाखों के कर्ज में डूबा परिवार... अब बेच रहे घर

Topics mentioned in this article