व्हाट्सऐप चैट को लेकर मेटा पर दर्ज हुआ केस, कंपनी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कहना कि व्हाट्सऐप के मैसेज सुरक्षित नहीं हैं, पूरी तरह गलत और बेतुका है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप में पिछले दस वर्षों से 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन' मौजूद है, जो सिग्नल प्रोटोकॉल पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिका में मेटा कंपनी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि व्हाट्सऐप की प्राइवेसी से जुड़े दावे सही नहीं हैं. मुकदमे में कहा गया है कि मेटा और व्हाट्सऐप यूजर्स की निजी चैट को स्टोर करते हैं, उनका विश्लेषण करते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें देख भी सकते हैं. हालांकि, मेटा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह मुकदमा बिल्कुल बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. यह मुकदमा अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को जिला अदालत में दायर किया गया है. इसमें शामिल लोगों का आरोप है कि मेटा और उसके शीर्ष अधिकारियों ने दुनियाभर के अरबों व्हाट्सऐप यूजर्स को धोखा दिया है.

इस केस में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका के लोग भी शामिल हैं. ये सभी चाहते हैं कि अदालत इस मामले को क्लास-एक्शन केस के रूप में स्वीकार करे, ताकि एक साथ सभी प्रभावित यूजर्स की ओर से सुनवाई हो सके.
मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया है कि मेटा यूजर्स की चैट का पूरा डेटा अपने पास रखता है और कंपनी के कुछ कर्मचारी भी इन संदेशों तक पहुंच सकते हैं.

मेटा ने कहा कि यह मुकदमा पूरी तरह निराधार

इन आरोपों पर जवाब देते हुए मेटा ने कहा कि यह मुकदमा पूरी तरह निराधार है और कंपनी इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी. मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कहना कि व्हाट्सऐप के मैसेज सुरक्षित नहीं हैं, पूरी तरह गलत और बेतुका है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप में पिछले दस वर्षों से 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन' मौजूद है, जो सिग्नल प्रोटोकॉल पर आधारित है. इसका मतलब है कि भेजने वाले और पाने वाले के अलावा कोई भी मैसेज नहीं पढ़ सकता.

व्हाट्सऐप को उसकी एंड-टू-एंड सुरक्षा के लिए जाना जाता है

व्हाट्सऐप की शुरुआत 2009 में अमेरिका में रहने वाले जान कूम और ब्रायन एक्टन ने की थी. बाद में 2014 में फेसबुक (अब मेटा) ने व्हाट्सऐप को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था. साल 2014 में स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि व्हाट्सऐप को खरीदना कंपनी के इंटरनेट.ऑर्ग विजन से जुड़ा हुआ फैसला था. व्हाट्सऐप को उसकी एंड-टू-एंड सुरक्षा के लिए जाना जाता है. यह ऐप नवंबर 2009 में सबसे पहले आईओएस के लिए लॉन्च हुआ था और 2010 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया.

Advertisement

व्हाट्सऐप ने 20 करोड़ मासिक यूजर्स का आंकड़ा पार किया 

करीब 4 साल में ही व्हाट्सऐप ने 20 करोड़ मासिक यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था. आज व्हाट्सऐप के दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जिनमें से 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अमेरिका में हैं. व्हाट्सऐप को दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग ऐप माना जाता है.

Topics mentioned in this article