Rajasthan News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) मामले में समन मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) सोमवार सुबह ठीक 11:30 बजे दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पर पूछताछ पेश हो गए. इस दौरान अधिकारियों ने उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद वैभव 1 घंटे के लंच ब्रेक पर बाहर आ गए और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.
इससे पहले उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और आज हुई पूछताछ के बारे में बताया. वैभव ने कहा, 'ईडी का समन फेमा के तहत आया था. मैंने उनको कहा है कि फेमा से हमारा कोई वास्ता नहीं है. कोई फॉरेन ट्रांजेक्शन हुई ही नहीं है, न मेरी तरफ से, न ही मेरी परिवार की तरफ से.' इस दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या चुनावी के समय में उनको फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो इसका जवाब देते हुए वैभव ने कहा, 'हां बिल्कुल, मैंने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने मुझे केवल एक दिन का समय दिया. मुझे लगता है कि उन्हें मुझे कुछ और समय देना चाहिए था.'