Manish Sisodia lost: मनीष सिसोदिया 869 वोटों से हारे, सीट बदलने का नहीं हुआ फायदा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया की सिर्फ 869 वोटों के मामूली अंतर से हार हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Manish Sisodia lost: दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की हार हो रही है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. दिल्ली की जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया की सिर्फ 869 वोटों के मामूली अंतर से हार हुई है. मनीष सिसोदिया ने इस बार चुनाव में अपनी सीट बदल ली थी. वह पटपड़गंज सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने वहां से 2013,  2015 और 2020 में चुनाव जीता था. लेकिन इस बार उन्होंने जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ा. 

Advertisement

मामूली अंतर से हुई हार

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के मैदान में आने के बाद इस बार जंगपुरा की सीट एक हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी. मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) ने हराया. मनीष सिसोदिया को 30724 वोट मिले. तरविंदर सिंह मारवाह ने 31593 वोट हासिल कर उन्हें मात दी. कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर फरहाद सूरी को टिकट दिया था. वह 6551 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

ये भी पढें-: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की 1200 वोटों से हार, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका

Advertisement