टिकटों का फैसला स्क्रीनिंग कमेटी करेगी, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन

काजी निजामुद्दीन ने कहा, जो पार्टियां जाति, धर्म, बिरादरी के आधार पर काम करती है. उन पर ध्यान भी नहीं देती. उन्होंने कहा, हमारा काम सिर्फ युवाओं को प्रोत्साहित करना, उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, महंगाई कम करना जैसे काम होते है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनू:

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन गुरूवार को झुंझुनूं के दौरे पर रहे. इस मौके पर एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में मजबूत स्थिति में है और आने वाले चुनावों में भारी बहुमत से सत्ता में आएगी. इस मौके पर जेजेपी द्वारा राजस्थान, खासकर शेखावाटी में जमीन तलाशने के सवाल पर निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस जाति, धर्म, बिरादरी के आधार पर काम नहीं करती.

काजी निजामुद्दीन ने कहा, जो पार्टियां जाति, धर्म, बिरादरी के आधार पर काम करती है. उन पर ध्यान भी नहीं देती. उन्होंने कहा, हमारा काम सिर्फ युवाओं को प्रोत्साहित करना, उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, महंगाई कम करना जैसे काम होते है.

उन्होंने कहा, इन कामों में प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार सफल रही है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम चुनावों में जाएंगे और जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि वो 23 सितंबर को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के सिलसिले में आए है.

उन्होंने बताया कि वो पिलानी और उदयपुरवाटी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान ​करेंगे. वहीं, वन टू वन कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके सुझाव जानेंगे, ताकि चुनावी रणनीति में हर एक कार्यकर्ता का सुझाव शामिल हो सके. उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों की टिकटों की बात है, तो वो स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी.

ये भी पढ़ें- PM Modi की जयपुर सभा से पहले दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, राजस्थान में मची सियासी खलबली