Union Budget 2025: बुजुर्गों के लिए बजट-2025 में बड़ी घोषणा, टैक्स छूट होगी दोगुनी, 50 हजार से बढ़ाकर हुई 1 लाख रुपए

Senior Citizen In Budget 2025: सरकार ने 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में 5% की कटौती की है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आएगी. इसके अलावा, 13 मरीज सहायता कार्यक्रमों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर रखा गया है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Nirmala Sitharaman Budget 2025: बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सीनियर सिटिज़न्स के लिए कई घोषणाएं की हैं. सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी टैक्स छूट सीमा दोगुनी कर दी है. अब यह छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे उन्हें कर बचत में राहत मिलेगी. इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिलेगा.

36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया है

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके तहत देशभर में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे कैंसर के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. इसके साथ ही, मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाओं को सस्ता करने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि मरीजों पर आर्थिक बोझ कम हो.

6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में 5% की कटौती

सरकार ने 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में 5% की कटौती की है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आएगी. इसके अलावा, 13 मरीज सहायता कार्यक्रमों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर रखा गया है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Union Budget Live Update 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की बड़ी घोषणा, अब 12 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स