विज्ञापन

दिल्ली में वायरल वीडियो में रिश्वत लेता दिखा हेड कांस्टेबल, जांच के आदेश

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद डीसीपी ने जांच के आदेश दिए और हेड कांस्टेबल को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस आरोप की भी जांच कर रहे हैं कि थाना प्रभारी (एसएचओ) और थाने के अन्य कर्मचारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की.

दिल्ली में वायरल वीडियो में रिश्वत लेता दिखा हेड कांस्टेबल, जांच के आदेश
प्रतीकात्मक पुलिस वाहन का फोटो

Delhi Police News: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का आरोप लगने के बाद जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर 54 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मी एक अज्ञात व्यक्ति से बात करते हुए दिखाई दे रहा है. अधिकारी ने बताया कि कुछ ही क्षण बाद, हेड कांस्टेबल उस व्यक्ति से नोटों के दो बंडल लेकर उन्हें अपनी जेब में रखकर जाते हुए दिखाई रहे हैं.

पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि कथित घटना नेब सराय के एक बिल्डर के कार्यालय के अंदर हुई. बिल्डर पर नकदी देने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि वीडियो में दूसरा व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है.

सूत्रों ने बताया कि यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर पोस्ट किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त, जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), वरिष्ठ अधिकारियों और उपराज्यपाल को टैग करते हुए पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

हालांकि, वीडियो को पोस्ट करने के तुरंत बाद हटा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद डीसीपी ने जांच के आदेश दिए और हेड कांस्टेबल को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस आरोप की भी जांच कर रहे हैं कि थाना प्रभारी (एसएचओ) और थाने के अन्य कर्मचारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हेड कांस्टेबल पहले भी शिकायतकर्ता को कथित तौर पर परेशान करता रहा है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close