68 की उम्र में दादी मां जिम में किया एक्सरसाइज, लोगों ने कहा- आप मोटिवेशन हैं!

इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आज के समय में खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है. एक्सरसाइज की मदद से हम अपनी बॉडी को फिट रखते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर कई लोगों के वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जो घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैंं. मगर अभी हाल ही में सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. 68 साल की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दादी मां उम्र को धता बताकर घंटों जिम के अंदर एक्सरसाइज कर रहे हैं.

इनका वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए बताया कि इनका पैशन देखकर अच्छा लग रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अजय सांगवान नाम के एक जिम ट्रेनर अपनी मां को जिम में एक्सरसाइज में मदद करते नजर आते हैं. 

Advertisement

वीडियो में महिला को हल्की-फुल्की एक्सरसाइज ही नहीं, बल्कि बारबेल, डंबल, जैसे इंस्ट्रूमेंट्स में वजन लगाकर उठाती नजर आती हैं. 6 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मां ने 68 साल की उम्र में बदलाव लाने का फैसला किया और अब वो जिम जाने लगी हैं.'

इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 

Topics mentioned in this article