Nirmala Sitharaman News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में लगातार 8वीं बार बजट पेश किया. पिछले कुछ वर्ष से बजट वाले दिन निर्मला सीतारमण की साड़ियों की चर्चा होती रही है. इस वर्ष भी उनकी साड़ी ने सबका ध्यान खींचा. इस बार बजट वाले दिन निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी जिस पर कुछ खास तरह की पेंटिंग बनी हुई थी. इस पेंटिंग का कनेक्शन बिहार से है जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. इस क्रीम कलर की साड़ी पर मधुबनी पेटिंग बनी थी जो बिहार की एक चित्रकला शैली है. बिहार के मिथिला क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों की महिलाओं की मधुबनी पेंटिंग का नाम देश-विदेश में फैल चुका है. यह पेंटिंग दरभंगा, मधुबनी और नेपाल के कुछ हिस्सों में भी मशहूर है.
मिथिला पेंटर के घर में रहकर सीखी मिथिला चित्रकला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन मधुबनी पेंटिंग वाली जो साड़ी पहनी वह उन्हें बिहार की मधुबनी पेंटर दुलारी देवी ने तोहफे में दी थी. बिहार की आंचलिक चित्रकला को संजोने और संवारने के लिए दुलारी देवी को वर्ष 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रतनी गांव में रहती हैं. 56 वर्षीया दुलारी देवी एक दलित महिला हैं. उन्होंने यह कला एक मिथिला पेंटर के घर में सीखी जहां वह घरेलू सहायिका का काम करती थीं.
दुलारी देवी
सौराठ में मिली थी यह साड़ी
दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में भेंट की थी. जब वित्त मंत्री सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गई थीं. तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और उन्होंने बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ बातचीत की थी. दुलारी देवी ने वही वित्त मंत्री को यह साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए उनसे अनुरोध किया था.
क्या है मधुबनी कला
मधुबनी कला बिहार के मिथिला क्षेत्र से एक पारंपरिक लोक कला है. मधुबनी मोटिफ वाली साड़ी पहनकर, निर्मला सीतारमण ने न केवल एक फैशन स्टेटमेंट बनाया हैं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देकर एक मंच प्रदान किया है.