डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुलाया, और हर मेहमान से भोज के लिए मांगे 3800 रुपये!

इटली (Italy) में इस डेस्टिनेशनल वेडिंग के लिए कई मेहमान कनाडा (Canada) के वेंकूवर शहर से पहुंच रहे हैं. ये मेहमान पहले से ही फ़्लाइट और होटल में ठहरने के लिए अपने पैसे ख़र्च कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के लिए भेजे गए निमंत्रण कार्ड में मेहमानों से डिनर के लिए 40 यूरो मांगे गए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Florence: पिछले कुछ वर्षों में डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) चलन बहुत तेज़ी से ज़ोर पकड़ रहा है. अक्सर लोग अपने घर शादी करने के बजाय पर्यटक स्थलों पर शादियां करते हैं जिससे मेहमानों को शादी के साथ घूमने का भी मौक़ा मिल जाता है. लेकिन, कैसा लगेगा अगर आप ऐसे ही किसी परिचित के डेस्टिनेशन वेडिंग पर पहुंचें और वहां आपसे भोज में खाने के लिए पैसे भरने पड़ जाएं? इटली (Italy) में ऐसी ही एक घटना हुई है जिसकी सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा हो रही है और इस तरह के व्यवहार को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.

यह घटना इटली के मशहूर और ऐतिहासिक पर्यटक स्थल फ़्लोरेंस की है. वहां एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए  बुलाए गए एक मेहमान ने सोशल मीडिया नेटवर्क रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उसने बताया कि इस शादी में कुछ ऐसा हो रहा है जो उसे बहुत अजीब लग रहा है. 

Going to a destination wedding & guests have to pay for the welcome dinner?
byu/adsgoag inwedding

दूर-दूर के मेहमान, कई कनाडा के

उसने लिखा कि इस शादी में कई मेहमान कनाडा के वेंकूवर शहर से पहुंच रहे हैं. ये मेहमान पहले से ही यात्रा के लिए हवाई जहाज़ के टिकट और उसके बाद होटल में ठहरने के लिए अपने पैसे ख़र्च कर रहे हैं. लेकिन, शादी में वेलकम डिनर के लिए हर मेहमान से 40 यूरो मांगे जा रहे हैं. भारतीय मुद्रा में यह राशि 3,785 रुपये होती है.

उसने लिखा है, "हैलो, मैं अगस्त में एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फ्लोरेंस, इटली जा रहा हूं. इसमें ज़्यादातर मेहमान वेंकूवर, कनाडा से आएंगे. यह एक लंबी और महंगी फ़्लाइट है. लेकिन ध्यान रखें, कुछ सप्ताह पहले शादी का जो कार्ड आया है, उसमें कहा गया है कि डिनर के लिए प्रति व्यक्ति 40 यूरो देने होंगे."

Advertisement

उसने आगे लिखा है,"मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि हमें इसके लिए पैसे देने होंगे, जबकि मेहमान पहले ही भारी खर्च कर आ रहे हैं. क्या यह सामान्य है? मैं इससे पहले कभी किसी डेस्टिनेशन वेडिंग में नहीं गया. मैं वहां उन्हें कैश उपहार देने के बारे में सोच रहा था, लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा नहीं करूं. आप क्या सोचते हैं?" 

Comment
byu/adsgoag from discussion
inwedding

ज्यादातर यूज़र ने कहा - "घटिया बात"

रेडिट पर आई यह पोस्ट बहुत लोगों ने पढ़ी और प्रतिक्रिया करने लगे. ज़्यादातर यूज़र्स ने कहा कि मेहमानों से डिनर के लिए पैसे मांगना एकदम अनुचित है.

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा - "अरे! यह तो बहुत घटिया बात है. डिनर का खर्च मेज़बानों को उठाना चाहिए. यह सामान्य बात बिल्कुल नहीं है."

एक अन्य यूज़र ने लिखा, "शादी में किसी भी काम के लिए मेहमानों से पैसे मांगना सामान्य बात नहीं है, चाहे वह डेस्टिनेशन वेडिंग हो या सामान्य वेडिंग. यह एकदम अजीब है."

Advertisement

एक और टिप्पणी में लिखा गया - "बाहर से आए मेहमानों से भोज के लिए पैसे लेना सामान्य बात नहीं है. ऐसे लोगों को कोई भी उपहार नहीं देना बिल्कुल ठीक है."

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "बहुत घटिया बात. यदि वो शादी का खर्च नहीं उठा सकते थे, तो उन् कोई छोटा समारोह आयोजित करना चाहिए था, या कुछ भी नहीं करते."

ये भी पढ़ें-: नेपाल के छात्र का भाषण हुआ वायरल, यूज़र कर रहे इस नेता से तुलना - देखें Video