
Nepal Viral Video: सोशल मीडिया पर नेपाल के एक छात्र की बड़ी चर्चा हो रही है. इस छात्र ने अपने स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में जोशीले अंदाज़ में भाषण दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया है. नेपाल के होली बेल स्कूल (Holy Bell School) के इस छात्र का नाम आबिष्कार राउत है. उसने अंग्रेज़ी में दिए गए अपने भाषण में नेपाल की वर्तमान बदहाली के लिए राजनेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई. छात्र ने अपने भाषण में नेपाल के समक्ष मौजूद राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए चिंता जताई.
आबिष्कार राउत ने स्कूल में अपने भाषण में अपना परिचय होली बेल स्कूल के हेडब्वॉय के रूप में दिया. इसके बाद उसने कहा, "आज मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का स्वप्न लिए सामने खड़ा हूं. मेरे भीतर उम्मीद और उत्साह की ज्वाला धधक रही है, लेकिन मेरा दिल भारी है, क्योंकि मेरा यह स्वप्न फिसलता हुआ प्रतीत हो रहा है।"
छात्र ने नेपाल को वहां के वासियों का पालन-पोषण करने वाली मां बताया, और ये पूछा कि क्या नेपालवासी बदले में देश को वो सब दे रहे हैं जिसका वो हकदार है? छात्र ने कहा, "नेपाल हमारी मां है, उसने हमें जन्म दिया और हमें पाला-पोसा. और उसने बदले में हमसे क्या चाहा? कि हम सिर्फ ईमानदार हों, कड़ा परिश्रम करें, देश के लिए कुछ करें. लेकिन हम क्या कर रहे हैं?"
उसने कहा, "आज हम बेरोजगारी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं. राजनीतिक दलों के स्वार्थी खेलों में फंसे हुए हैं. भ्रष्टाचार ने आज देश को एक ऐसे मकड़जाल में बांध दिया है जो हमारे देश के भविष्य को अंधेरे में धकेल रहा है."
The school speech of a student from Nepal reminded me of someone pic.twitter.com/h5QVf3YxZW
— The Insight Media (@insightmedia314) March 15, 2025
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
नेपाली छात्र के इस वायरल वीडियो को देख यूज़र प्रतिक्रिया कर रहे हैं. इनमें बहुत सारे लोगों ने छात्र के आत्मविश्वास और भाषण की शैली और उच्चारण की तारीफ़ की है. वहीं कई यूज़र इस जोशीले भाषण की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर से कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "वही लोग इसका मज़ाक उड़ा रहे हैं जिनमें रत्ती भर आत्मविश्वास नहीं है. "
एक अन्य यूज़र ने लिखा, "यह भाषण मुझे किसी की याद दिलाता है. एक मज़ेदार मूंछों वाला शख़्स."
वहीं एक और यूज़र ने टिप्पणी की: "भाई, यह स्कूल का वार्षिक दिवस है, लड़ाई नहीं हो रही."
नेपाली छात्र का यह वीडियो ऐसे समय आया है जब नेपाल राजनीतिक अस्थिरता, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है. वहां एक बार फिर से
राजशाही को बहाल करने और पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र शाह को राजा के रूप में शासन सौंपने की मांग ज़ोर पकड़ रही है.
ये भी पढ़ें-: "पागल हो क्या?" - खतरनाक सांप के साथ खेलते बच्चे का वीडियो देख यूज़र हुए नाराज़ - Viral video