विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

"पागल हो क्या?" - खतरनाक सांप के साथ खेलते बच्चे का वीडियो देख यूज़र हुए नाराज़ - Viral video

इस वायरल वीडियो क्लिप (Viral Video) में दिखता है कि एक छोटा बच्चा कुर्सी पर बैठा एक सांप के साथ खेल रहा है. वह बच्चा इतना छोटा है कि उसे नहीं पता कि सांप एक ख़तरनाक जानवर है.

"पागल हो क्या?" - खतरनाक सांप के साथ खेलते बच्चे का वीडियो देख यूज़र हुए नाराज़ - Viral video

Child playing with snake: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वायरल वीडियो आते हैं जो लोगों को हैरान तो कर देते हैं, लेकिन कई बार लोग उन्हें देख परेशान भी होने लगते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक परेशान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा एक खतरनाक सांप के साथ खेल रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. यूजर इस वीडियो को देखने के बाद प्रतिक्रिया कर रहे हैं जिनमें कई बेहद नाराज़गी भरी प्रतिक्रियाएं हैं. लेकिन ये वीडियो इतना वायरल हो गया है कि इसे अभी तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि यह पता नहीं है कि ये वीडियो किस जगह का है.

ख़तरनाक सांप के साथ खेलता बच्चा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vivek_choudhary_snake_saver नामक यूज़र ने शेयर किया है. ये यूज़र सोशल मीडिया पर सांपों के वीडियो शेयर करता रहता है. इस वीडियो क्लिप में दिखता है कि एक छोटा बच्चा कुर्सी पर बैठा एक सांप के साथ खेल रहा है. 

वह बच्चा इतना छोटा है कि उसे नहीं पता कि सांप एक ख़तरनाक जानवर है. वह उसके साथ ऐसे खेलता है जैसे वो कोई खिलौना हो. सांप बच्चे के चारों ओर घूमता है लेकिन बच्चा तब भी उसके साथ खेलना जारी रखता है.

पूरे वीडियो में बच्चा एकदम शांति के साथ सांप से खेलता रहता है. सबसे पहले, वह सांप को कुर्सी पर पटक देता है. इसके बाद जैसे ही सांप उसके पीछे सरकने लगता है, बच्चा उसका सिर पकड़ लेता है और उसे ध्यान से देखने लगता है. लेकिन जैसे ही वह देखता है कि सांप अपनी जीभ हिला रहा है, तो बच्चा चौंक जाता है और सांप को कुर्सी से नीचे धकेलने की कोशिश करता है.

क्लिप के अंत में, पास में खड़ा एक व्यक्ति आता है और सांप को सुरक्षित हटा देता है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो की रिकॉर्डिंग करने वाला शख़्स बच्चे को सांप से दूर करने की जगह इसका वीडियो बनाता रहता है. 

सोशल मीडिया पर आक्रोश

इस वीडियो के वायरल होने के साथ ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.  कुछ यूज़र बच्चे को बहादुर बता रहे हैं. वहीं कुछ ने इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति की आलोचना की है.

एक यूज़र ने लिखा,"इतना भी मत करो कि बच्चों को कोई नुकसान हो जाए. बच्चे का ध्यान दो भाई, कुछ हो जाएगा बच्चों को एक लाइक केलिए." 

एक और यूज़र ने लिखा,"पागल हो क्या? बच्चे को सांप से खेलने दे रहे हो!"

एक तीसरे  यूज़र ने टिप्पणी की, "बच्चे को पता नहीं है कि वह किससे जूझ रहा है. यदि कोई असली सांप उसे काट लेता, तो परिणाम घातक हो सकते थे." 

एक यूजर ने कहा, "ऐसे खतरनाक वीडियो मत बनाइए. आप लाइक्स और व्यूज़ के लिए बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं." 

एक यूजर ने लिखा, "व्यूज़ के लिए बच्चों को खतरे में डालने वाली चीजें करना बंद करें. इसका नतीजा बुरा हो सकता था." 

ये भी पढ़ें-: Viral: चित्तौड़गढ़ में मिला दो मुंह वाला सफेद सांप, लाखों में एक के होते हैं ये गुण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close