विज्ञापन

Viral: चित्तौड़गढ़ में मिला दो मुंह वाला सफेद सांप, लाखों में एक के होते हैं ये गुण

Rajasthan Snake Video: चित्तौड़गढ़ के एक फार्म हाउस पर एल्बिनो रेड सैंड बोआ यानि दो मुंह वाला सफेद सांप देखा गया. जिसे देखने के लिए नगरी गांव के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

Viral: चित्तौड़गढ़ में मिला दो मुंह वाला सफेद सांप, लाखों में एक के होते हैं ये गुण
Albino White Sand boa Snake

Snake video: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दुर्लभ सांप देखा गया है.अनुमान लगाया जा रहा है कि यह राजस्थान में पहली बार देखा गया है. देखने पर पता चला है कि यह रेड सैंड बोआ प्रजाति का है, जिसे दो सिर वाला सांप कहा जाता है. इनके बारे में कहा जाता है कि यह विषहीन सांप होते है. इन्हें  आमतौर पर लाल या हल्के भूरे रंग में ही देखने को मिलता हैं.

सफेद रंग और दो मुंह वाला सांप देख लोग हुए हैरान

चित्तौड़गढ़ के एक फार्म हाउस पर एल्बिनो रेड सैंड बोआ यानि दो मुंह वाला सफेद सांप देखा गया. जिसे देखने के लिए नगरी गांव के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सरपंच को मौके पर बुलाया गया. और उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी. जिस पर सर्प प्रेमी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

मेलेनिन की कमी के कारण सांप का रंग हो जाता है सफेद

रेस्क्यू करने आई वन विभाग की टीम ने बताया कि यह सांप एल्बिनो रेड सैंड बोआ सांप है जिसे स्थानीय भाषा में 'धंबोई' कहा जाता है. वन विभाग की टीम ने इसे रेस्क्यू कर प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया.

वन विभाग की टीम ने यह भी बताया कि यह एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है जिसकी वजह से यह बिल्कुल सफेद दिखाई देता है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल जब सांप में मेलेनिन की कमी होती है तो वह रंग नहीं ले पाता और उसका रंग सफेद हो जाता है. सांप के असली रंग से सफेद होने के पीछे उसका मेलेनिन ही मुख्य कारण होता है जिसे त्वचा संबंधी विकार भी कहा जा सकता है. इस सांप को एल्बिनो कहा जाता है.

रेड सैंड बोआ सांप नहीं होते जहरीले

ऐसा कहा जाता है कि यह सांप अपने वास्तविक रंग में सफ़ेद होता है और यह अपनी प्रजाति में लाखों में से एक होता है. हालाँकि, रेड सैंड बोआ सांप जहरीला नहीं होता है और लोग इसे आमतौर पर लाल रंग में ही देखते हैं.

यह भी पढ़ें: Jhalawar Borewell Incident: बोरवेल में ग‍िरे 5 साल के बच्‍चे की मौत, 14 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला शव 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close