Video: इटली से आए प्रतिनिधिमंडल ने रामायण और शिव तांडव गाकर सीएम योगी को किया भावुक, वीडियो वायरल

Mahakumbh Video: विदेशी डेलीगेट ने मुख्यमंत्री योगी के सामने रामायण, शिव तांडव और कई प्रसिद्ध भजनों का पाठ किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदेशी डेलीगेट ने मुख्यमंत्री योगी के सामने रामायण गाती हुई

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 अपनी शुरूआत से ही आस्था के अनोखे रंग लगातार सामने आ रहा है. देश ही नहीं विदेशों से लोग संगम की रेती पर आकर आध्यातम की खोज कर रहे है. इस कड़ी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला  है जिसमें त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद  इटली से आए एक महिला  प्रतिनिधिमंडल  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. इस भक्तिमय दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया और सीएम योगी भी इस भक्ति से भावविभोर हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

विदेशी धरती पर भारतीय संस्कृति की गूंज:

इटली से आए इस प्रतिनिधि मंडल को  भारतीय संस्कृति ने काफी प्रभावित किया हैं.उन्होंने  सीएम के सामनें रामायण की चौपाई, शिव तांडव स्तोत्र का अभ्यास करके यह साबित कर दिया कि भारतीय संस्कृति दुनिया के किसी भी कोने में लोगों को जोड़ सकती है. इन महिलाओं ने बताया कि उन्हें भारतीय संस्कृति  बहुत पसंद है.

Advertisement
Advertisement

महाकुंभ में बढ़ती विदेशी पर्यटकों की संख्या

महाकुंभ में हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. ये विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति और धर्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वह आधायत्म की खोज करते हुए भारत भूमि तक आते है. 

Advertisement

8 या 9 फरवरी महाकुंभ आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है.  सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री संगम में स्नान भी करेंगे. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को कुंभ आने का न्योता दिया था.

यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ में सीएम भजनलाल ने लगाई आस्था की डुबकी, लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन