Video: पहले बैखौफ होकर क्रिकेट ग्राउंड पर तेज रफ्तार से दौड़ाई थार, फिर पुलिस को देखकर फूले हाथ-पैर

Viral Video: राजस्थान के जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें क्रिकेट के मैदान में बिना किसी रोक-टोक के थार गाड़ी दौड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रिकेट के मैदान में बिना दौड़ती थार

Jaipur Viral Video: राजस्थान के जयपुर से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि इसमें क्रिकेट के मैदान में बिना किसी रोक-टोक के थार गाड़ी दौड़ रही है. वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

कहां का है मामला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जयपुर के सीके बिरला अस्पताल के पीछे क्रिकेट ग्राउंड में एक थार गाड़ी घूम रही है. वह क्रिकेट खेल रहे युवकों से बार-बार बदसलूकी कर रहा है और पूरी लापरवाही से ग्राउंड पर गाड़ी चला रहा है. इसी दौरान क्रिकेट खेल रहे युवकों ने थार सवार बदमाशों का वीडियो बना लिया और मौके पर मौजूद लोगों ने इसे पुलिस कंट्रोल रूम में भेजकर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

गाड़ी का बैक गियर लगाकर भागने की कोशिश 

क्रिकेट मैदान में पुलिस को देखकर बदमाश घबरा गए और गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी गाड़ी को उनकी गाड़ी के करीब ही दौड़ाती रही. किसी फिल्मी सीन की तरह पुलिस ने बदमाशों की थार को आगे से ओवरटेक किया और आगे अपनी जीप लगा दी. जिससे थार के पीछे क्रिकेट मैदान की दीवार ने उनका रास्ता रोक दिया.और वो पुलिस के चंगुल में फंस गए. जिसके बाद पुलिस ने समय रहते बदमाशों को पकड़ लिया.

Advertisement

आठ युवकों को किया गिरफ्तार

मामले की जांच करने पर पता चला कि मामला मानसरोवर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने हंगामा कर रहे आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Video: 10 रुपए के ल‍िए रिटायर्ड IAS और कंडक्टर में जमकर चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
Topics mentioned in this article