Jaipur Viral Video: हाल ही में जयपुर की सड़कों से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और कंडक्टर के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी लो फ्लोर बस में सफर करते हुए किसी से बहस करते नजर आ रहे हैं. बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच पैसों को लेकर बहस हो रही है. यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि आमतौर पर आईएएस अधिकारियों का सम्मान किया जाता है. लेकिन इस तरह के व्यवहार ने बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कहां हुआ?
यह घटना राजस्थान के जयपुर में हुई है. घटना के बाद लगातार वायरल हो रहे इस वीडियो पर राजस्थान पुलिस ने संज्ञान लिया है. कानोता थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और केस की जांच की जा रही है कि यह वीडियो कितना पुराना है और कहां का है. जिसके बाद उस आधार पर आगे की जांच की जाएगी. और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्यों हुआ?
माना जा रहा है कि यह विवाद बस के किराए को लेकर हुआ है. विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे. जिसपर पैसे रिटायर्ड IAS ने पैसे नहीं देने की बात कही. और बहस होने लगी, जो मारपीट तक पहुंच गई. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: "युवाओं के लिए राजस्थान में नई खेल नीति लाई जाएगी सरकार", सीएम बोले-यहां टैलेंट में कमी नहीं है